script

सीएलसी का आखिरी दिन आज, अतिरिक्त चरण में 87 हजार से ज्यादा दाखिले

locationइंदौरPublished: Oct 14, 2021 03:34:34 pm

आज रिपोर्टिंग नहीं करने वालों के पास अब रहेगा सिर्फ प्राइवेट फॉर्म भरने का ही विकल्प

इंदौर. परंपरागत यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले सिर्फ गुरुवार तक ही होंगे। सीएलसी के इस अतिरिक्त चरण में अब तक 87 हजार से ज्यादा विद्यार्थी फीस जमा कर चुके है। गुरुवार को रिपोर्टिंग नहीं करने वालों को इसके बाद कॉलेज में बतौर नियमित विद्यार्थी पढ़ नहीं सकेंगे। साल बचाने के लिए उनके पास सिर्फ प्राइवेट फॉर्म भरने का ही विकल्प रहेगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने इस सत्र के दाखिले के लिए 1 अगस्त से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू की। करीब दो महीने चली एडमिशन की प्रक्रिया के बावजूद बड़ी संख्या में सीटें खाली रही। जिसे देखते हुए 14 अक्टूबर तक कॉलेज लेवल काउंसलिंग का अतिरिक्त चरण रखा गया। लेकिन, इस चरण में भी उम्मीद के अनुरूप दाखिले नहीं हो सकें। यूजी और पीजी दोनों कोर्स मिलाकर करीब ८७ हजार विद्यार्थियों ने ही एडमिशन लिया है। इनमें यूजी के करीब 60 हजार और पीजी में करीब 27 हजार विद्यार्थी है। हालांकि, कॉलेजों को सीएलसी के अंतिम दिन रिपोर्टिंग का आंकड़ा बढऩे की उम्मीद है।

ट्रेंडिंग वीडियो