
टमाटर कारोबारियों का कहना है कि कोटा की फसल वायरस से खराब होने के कारण महाराष्ट्र से टमाटर की आवक हो रही है, लेकिन पड़ता ऊंचा बैठने से यहां कीमतें उछल गई है। कई राज्यों में टमाटर का उत्पादन पिछले साल की तुलना में इस साल 50 से 60 फीसदी कम हुआ है। इंदौर देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में टमाटर का केरटे 1000 से 1100 रुपए प्रति 24 किलो बिका है। थोक विक्रेता आफिस मनसूरी ने बताया कि टमाटर का सीजन आगे शुरू हो रहा है और इसकी आवक कमजोर है, जिससे भाव में और तेजी देखी जा सकती है।
खेरची में आलू-प्याज के दाम
प्याज 15-20 रुपए किलो।
आलू 20-25 रुपए किलो।
टमाटर 60-80 रुपए किलो।
अदरक 15-20 रुपए किलो।
लहसुन 20-25 रुपए किलो।
मिर्च 30-40 रुपए किलो।
इंदौर सब्जी कल्याण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फारुख राईन ने बताय कि महाराष्ट्र से आयात पड़ता ऊंचा बैठने के कारण टमाटर महंगा हुआ है।
टमाटर की गाड़ी नही पहुंची
वहीं जबलपुर कृषि उपज मंडी में अनाज की आवक पिछले दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रही। वहीं सरसों की आवक में डेढ़ सौ क्विंटल का अधिक इजाफा हुआ। मंडी में टमाटर की गाड़ी नही पहुंची। जिसके कारण उम्मीद की जा रही हैं। फुटकर दामों में मामूली इजाफा देखने को मिल सकता हैं। मंडी में अनाज की कुल आवक 10,442 क्विंटल, सब्जी की कुल आवक 670 क्विंटल व फल की कुल आवक 420 क्विंटल रही। जिसका असर मंडी में दिखाई दिया।