दलहनों में आई तेजी से तुवर दाल होने लगी महंगी
आयात पड़ता ऊंचा बैठने से मसूर दाल की कीमतें बढ़ी
इंदौर
Updated: June 29, 2022 05:52:54 pm
इंदौर. दालों में ग्राहकी सीमित रहने के बाद भी कच्चे मालों में आई तेजी से मसूर दाल और तुवर दाल की कीमतें 100 रुपए क्विंटल बढ़ गई। बताया जा रहा है कि आयात पड़ता ऊंचा बैठने से तुवर, उड़द और मसूर के दाम तेज हुए है। उड़द के उत्पादक राज्यों में मानसूनी बारिश की कमी से इसकी बुवाई पिछे चल रही है। दलहन की बुआई चालू खरीफ में घटकर 8.70 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 13.62 लाख हेक्टेयर में इनकी बुआई हो चुकी थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल तुवर की बुआई 2.35 लाख हेक्टेयर में, उड़द की बुआई 0.93 लाख हेक्टेयर में और मूंग की बुआई 3.38 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 5.21 लाख हेक्टेयर में, 1.94 लाख हेक्टेयर में और 5.13 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। अमावस्या के उपलक्ष्य में छावनी अनाज मंडी बंद रही। प्राइवेट कारोबार में तुवर, मसूर और उड़द के दाम तेज रहे।
दलहन- चना 4700 से 4725, विशाल 4500 से 4600, मसूर 6900, मूंग 5900 से 6000, एवरेज 5000 से 5600, तुवर सफेद नई 6450 से 6600, कर्नाटक 6600 से 6700, निमाड़ी 5300 से 6000, उड़द 6800 से 7500, मीडियम 5500 से 6500, नया गर्मी का उड़द 6900 से 7300, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 5800 से 5900, मीडियम 6000 से 6100, बोल्ड 6200 से 6300, मसूर दाल मीडियम 8000 से 8100, बोल्ड 8200 से 8300, तुवर दाल सवा नंबर 8100 से 8200, फूल 8300 से 8400, बेस्ट तुवर दाल 8500 से 8700, नई बेस्ट 9000 से 9700, मूंग दाल मीडियम 7400 से 7500, बोल्ड 7600 से 7700, मूंग मोगर 8500 से 8600, बोल्ड 8700 से 8800, उड़द दाल मीडियम 8900 से 9000, बोल्ड 9100 से 9200, उड़द मोगर 9500 से 9600, बोल्ड 9700 से 9800 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (42-44) 10400, (44-46) 10200, (58-60) 10000, (60-62) 8800 रुपए।
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10000 से 11000, तिबार 8000 से 8500 , दुबार 7000 से 7500, मिनी दुबार 6500 से 7000, बासमती सेला 6500 से 9000, मोगरा 3500 से 6000, दुबराज 3500 से 4000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, परमल 2500 से 2650, हंसा सेला 2450 से 2650, हंसा सफेद 2350 से 2450, पोहा 3700 से 4100 रुपए क्विंटल बिका।

दलहनों में आई तेजी से तुवर दाल होने लगी महंगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
