script

Top 10 Bollywood Songs Diwali 2017- टॉप 10 बॉलिवुड सॉन्ग फॉर दिवाली

locationइंदौरPublished: Oct 12, 2017 03:52:49 pm

कुछ नए और ब्लैक एंड व्हाइट जमाने के गानों की श्रृंखला लेकर आए हैं।

top10 bollywood songs

Diwali 2017

इंदौर. बिना गानों के कोई फेस्टिवल फेस्टिवल नहीं रहता। दिवाली सबसे बड़ा त्योहार है। हिन्दुओं का साल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। यह सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जोर-शोर से मनाया जाता है। हर साल हमारे कलाकार हमें दिवाली के लिए गानों के रूप में अमेजिंग गिफ्ट दे जाते हैं। भारतीय फिल्में खासकरके म्यूजिक के लिए डेडिकेटिड होती हैं। कई फिल्मों में तो दिवाली से जुड़े गाने होते हैं। हिंदी गानें हमेशा से दिवाली के त्योहार पर माहौल को और भी अच्छा बना जाते हैं। आप भी चाहते ही होंगे अपनी दिवाली को एकदम से खास मनें। हर साल कुछ नए प्लान बनते होंगे। पर कोई भी प्लान बिना बॉलिवुड सॉन्ग्स के अधूरे ही मानें जाते हैं। आप भी बॉलिवुड सॉन्ग सर्च कर रहे होंगे। हम आपकी मदद कर देते हैं। कुछ नए और ब्लैक एंड व्हाइट जमाने के गानों की श्रृंखला लेकर आए हैं।
इंदौर में लोग जहां रात को जागते हैं वहीं वे नाच-गानों में भी खूब इंट्रेस्ट लेते हैं। इंदौर को कहते ही हैं भरपूर एंजॉय करने वालों का शहर। यह शहर मुंबई की तरह रात भर भागता रहता है। इसलिए इसे मिनी मुंबई भी कहते हैं। खानों के इस लजीज स्वाद भरे शहर में इंदौरवासी दिल खोलकर जिंदगी जीते हैं। यहां हर गली में एक मंदिर मिल जाता है, तो यहां के लोगों के लिए बहुत ही खास है दिवाली का त्योहार होता है। यहां की रौनक देखते ही बनती हैै। दिवाली को और खास बनाने के लिए हम बता रहे हैं वो गानें जिन्हें सुनकर आपकी दिवाली और भी खास हो जाएगी।
10. Kaise Diwali Manaye (Paigham, 1959)

9. Mele hain chiragon ke (Nazrana, 1959)

8. Aaye Hai Abke Saal Diwali (Haqueeqat, 1964)

7. Shehar Ki Pariyon (Jo Jeeta Wohi Sikander, 1992)

6. Deep Diwali Ke Jhuthe (Jugnu, 1973)
5. Lakhon Tare Aasman Mein Magar (Hariyali Aur Rasta, 1962)

4. Ayee Hai Diwali (Aamdani Atthanni Kharcah Rupaiya, 2001)

3. Pairon Mein Bandhan Hai (Mohabbatein, 2000)

2. Kabhi Khushi Khabie Gham (Kabhi Khushi Kabhi Gham, 2001)
1. Happy Diwali (Home Delivery, 2005)

ट्रेंडिंग वीडियो