इंदौर

Total Lockdown : अब इंदौर में बढ़ेगी सख्ती, घरों से बाहर निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों से की अपील… कलेक्टर बोले – 7 दिन की सख्ती के लिए तैयार रहें शहरवासी

इंदौरMar 31, 2020 / 03:15 pm

KRISHNAKANT SHUKLA

Total Lockdown : अब इंदौर में बढ़ेगी सख्ती, घरों से बाहर निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में तेजी से बढ़ रही कोरोनावायरस की संख्या पर चिंता जाहीर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौरवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि अब टोटल लॉकडाउन करने की सख्त जरूरत है। इसके लिए अब घरों में रहने को कहा। लक्ष्मण रेखा नहीं तोड़े तभी कोरोना को हराया जा सकता है। इसके लिए अब सख्ती बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कई केस आए हैं लेकिन जबलपुर और ग्वालियर के कई पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया गया है। इसमें डरने की जरूरत नहीं है।

7 दिन की सख्ती के लिए तैयार रहें शहरवासी

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा, 7 दिन की सख्ती के लिए शहरवासी तैयार रहें। इस दौरान सख्ती बढ़ेगी। लोग मानसिक रूप से तैयारी रहें। अभी इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमणों की संख्या बढ़ेगी। सात दिनों में टोटल लॉक डाउन से कोरोना को कंट्रोल कर लिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना के लिए अलग अस्पताल बनाये गये हैं। जहां कोरोना रेड पेसेंट को किट उपलब्ध करवाई गई। कोरोना का संक्रमण जहां घनी बस्ती है, वहां ज्यादा फैल रहा है। क्योंकि इनका एक दूसरे से मिलना-जुलना ज्यादा रहा।

 

पहले ही मांग ली माफी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में सख्ती बढ़ाने से पहले ही माफी मांग ली है। उन्होंने का कि अब इंदौर को टोटल लॉकडाउन करने की आवश्यकता है। तभी कोरोना को हराया जा सकता है। सीएम शिवराज ने बताया कि आप सभी की जागरुकता के कारण ही यह शहर तीन बार सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में पहले स्थान पर आया है।

हमें #Corona को हर हाल में हराना है!

सीएम शिवराज ने कहा, #COVID19India को हराने का सबसे प्रभावी उपाय है ‘Total Lockdown’! संपर्क की कड़ी को ही तोड़ दें। लक्ष्मण रेखा किसी भी हाल में न लांघें। प्रशासन आप तक सभी ज़रूरी वस्तुएँ पहुँचाने का प्रयास कर रहा है। अपने लिए, अपनों के लिए, बच्चों, माता-पिता, प्रियजनों के लिए घर में रहें! डरने और घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज़, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, निगमकर्मी, रेवेन्यू का अमला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाजसेवी इस महामारी से मिलकर लड़ रहे हैं। #कोरोना हारेगा, इंदौर जीतेगा!

Home / Indore / Total Lockdown : अब इंदौर में बढ़ेगी सख्ती, घरों से बाहर निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.