बता दें चार जनरल और दो एसी कोच में वाली इस हेरिटेज ट्रेन में पर्यटकों को कालाकुंड से पातालपानी के बीच पर्यटन की दृष्टि से हरियाली, पहाडिय़ां, नदी, झरने व सुरंगों का लुफ्त मिलता है, लेकिन अब बदलते मौसम में यहां का नजारा पर्यटकों को लुभा नहीं रहा है, इसी के चलते लगातार यात्री कम हो रहे हैं। मंडल ने यात्रियों की विशेष मांग पर इस टे्रन का संचालन मार्च में रेलवे ने होली रंगपंचमी त्योहार को देखते बुकिंग रखी थी। अब यह ट्रेन अप्रैल से बंद हो जाएगी। आईआरसीटी की साइट पर भी इस ट्रेन की बुकिंग अपै्रल से नहीं दिखाई दे रही है।
दिसंबर से सप्ताह में दो दिन होता था संचालन
कोरोना संक्रमण की वजह से डेढ़ साल बाद अगस्त 2021 में इसका संचालन शुरू किया गया था, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते इस ट्रेन का संचालन दिसंबर महीने से सप्ताह में दो दिन शनिवार- रविवार कर दिया गया था। हालांकि दो दिन में भी २०० से कम यात्री मिल रहे थे। डीआरएम विनीत गुप्ता ने ट्रेन का संचालन बंद किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका दोबारा संचालन जून महीने के आसपास शुरू किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण की वजह से डेढ़ साल बाद अगस्त 2021 में इसका संचालन शुरू किया गया था, लेकिन यात्रियों की कमी के चलते इस ट्रेन का संचालन दिसंबर महीने से सप्ताह में दो दिन शनिवार- रविवार कर दिया गया था। हालांकि दो दिन में भी २०० से कम यात्री मिल रहे थे। डीआरएम विनीत गुप्ता ने ट्रेन का संचालन बंद किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका दोबारा संचालन जून महीने के आसपास शुरू किया जाएगा।
कल से इंदौर-जम्मू के बीच नई उड़ान
इंदौर द्यकोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के साथ ही अब हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही इंदौर को नई उड़ाने भी मिलने लगी हैं। सोमवार को इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयर लाइंस इस सेवा को शुरू करने जा रही है। सोमवार सुबह ९ बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली रूप से शामिल होंगे।
इंदौर द्यकोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के साथ ही अब हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही इंदौर को नई उड़ाने भी मिलने लगी हैं। सोमवार को इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। इंडिगो एयर लाइंस इस सेवा को शुरू करने जा रही है। सोमवार सुबह ९ बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली रूप से शामिल होंगे।