फरवरी अंत से बिछेगी पटरी, अंडर ग्राउंड के लिए हाई कोर्ट-रेलवे से लेनी होगी अनुमति
इंदौरPublished: Feb 05, 2023 06:12:04 pm
सांसद व एमडी ने की मेट्रो के कार्यों की समीक्षा, एमजी रोड और राजबाड़ा के अंडर ग्राउंड विकल्पों पर भी हुई चर्चा


फरवरी अंत से बिछेगी पटरी, अंडर ग्राउंड के लिए हाई कोर्ट-रेलवे से लेनी होगी अनुमति
इंदौर. मेट्रो के ट्रैक का कार्य तेजी से चल रहा है। शनिवार को सांसद शंकर लालवानी और एमडी मनीष सिंह ने मेट्रो के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रायोरिटी कॉरिडोर, डिपो और गांधी नगर स्टेशन के कार्यों का प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया गया कि वायडक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। तीनों स्टेशन के ऊपरी हिस्से का काम जल्द शुरू हो जाएगा। फरवरी से पटरी बिछाई जाएगी। अगस्त में मेट्रो का ट्रायल रन हर हाल में शुरू हो जाएगा। अंडर ग्राउंड मेट्रो के लिए हाई कोर्ट और रेलवे से अनुमति लेने पर भी बात हुई।बैठक में बताया गया कि गांधीनगर स्टेशन सबसे बड़ा स्टेशन होगा। विजय नगर पर भी बड़ा स्टेशन बनाएंगे। इसके लिए आइडीए से जमीन देने के लिए कहा गया है। सांसद लालवानी ने सुझाव दिया स्टेशन की डिजाइन में मालवा की संस्कृति की पहचान जरूर शामिल की जाए। एमडी ने बताया, ट्रायल रन का स्ट्रक्चर बनने के बाद अन्य कार्य तेजी से होंगे। प्रायोरिटी कॉरिडोर के अन्य कार्य जैसे सिग्नल, सब स्टेशन आदि की डिजाइन तैयार है। मेट्रो कोच का कार्य भी शुरू हो गया है।