सुपर कॉरिडोर पर फिर एक्सीडेंट, पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत
एक्सीडेंट में मौत का मामला सामने आया
इंदौर
Updated: May 02, 2022 11:16:31 pm
इंदौर, सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद फिर एक्सीडेंट में मौत का मामला सामने आया है। गांधी नगर एएसआइ दुले सिंह नागर के मुताबिक रविवार रात आठ बजे धार रोड की तरफ जाने वाले सुपर कॉरिडोर पर गोपाल 8 और उसके पिता गोविंद निवासी नैनोद डेंटल कॉलेज के पीछे का एक्सीडेंट हुआ था। दुर्घटना में गंभीर घायल बच्चें की मौत हुई है। सोमवार को एमवायएच में शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पूर्व स्कूल बस ने दोपहिया सवार को सुपर कॉरिडोर के जिस स्पॉट पर टक्कर मारी थी। वहीं पर पिता-पुत्र का भी एक्सीडेंट हुआ है। वहीं मामा अजय ने बताया, लॉक डाउन के बाद से गोपाल का स्कूल जाना बंद हो गया। पिता काम पर जाने के पूर्व उसे बिजासन मंदिर के पास रहने वाली बुआ के घर छोडकऱ गए थे। रात को पिता गोविंद बाइक से वहां पहुंचे। यहां गोपाल को बाइक पर पीछे बैठाकर वे बिजासन मंदिर के समीप रोड से सुपर कॉरिडोर पर पहुंचे। कॉरिडोर पर टर्न लेते ही उन्हें सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। पिता-पुत्र का घर वहां से कुछ दूरी पर ही था। घट ना की सूचना मिलते ही एमवायएच पहुंचे थे। परिवार में गोपाल सबसे बड़ा था। उससे छोटा भाई और एक बहन भी है।
मालूम हो 29 मार्च को बेटी का उपचार कराने पीथमपुर से परिवार शहर आया था। वापस लौटते वक्त पिता घनश्याम साहू, उनकी बेटी काजल और बेटा विपिन दोपहिया से सवार होकर धार रोड की ओर जाने वाले सुपर कॉरिडोर के हिस्से में पहुंचे थे। तभी सामने से आ रही बेलगाम किड्स कॉलेज स्कूल की बस ने उन्हें सामने से टक्कर मारी और उन्हें वाहन सहित कई फीट घसीटते हुए रोड से उतर गई। दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई थी। मामले में दोषी ड्राइवर गिरफ्तार हुआ था।

सुपर कॉरिडोर पर फिर एक्सीडेंट, पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, पुत्र की मौत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
