रीगल तिराहा
वैसे तो तिराहे पर हर दम ट्रैफिक जवान तैनात रहते है। लेकिन यहां सिग्नल कभी भी चलते-चलते बंद हो जाते हैं। दोपहर के वक्त शास्त्री ब्रिज से उतरकर आरएनटी मार्ग की तरफ जाने वाले वाहन चालक को सिग्नल और टाइमर के बंद होने से परेशानी उठानी पड़ी।
वैसे तो तिराहे पर हर दम ट्रैफिक जवान तैनात रहते है। लेकिन यहां सिग्नल कभी भी चलते-चलते बंद हो जाते हैं। दोपहर के वक्त शास्त्री ब्रिज से उतरकर आरएनटी मार्ग की तरफ जाने वाले वाहन चालक को सिग्नल और टाइमर के बंद होने से परेशानी उठानी पड़ी।
गीताभवन चौराहा
तपती गर्मी में चौराह का सिग्नल अचानक बंद हो गया। ऐसे में पलासिया से चौराहे पर पहुंचे वाहनों की लंबी कतार लग गई। फिर पता चला की चौराहे के सभी पाइंट बंद है। यहां पुलिस जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालता नजर आया है। वाहन चालक चौराहे पर पहुंचते रहे।
तपती गर्मी में चौराह का सिग्नल अचानक बंद हो गया। ऐसे में पलासिया से चौराहे पर पहुंचे वाहनों की लंबी कतार लग गई। फिर पता चला की चौराहे के सभी पाइंट बंद है। यहां पुलिस जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालता नजर आया है। वाहन चालक चौराहे पर पहुंचते रहे।
पेड़ से ढंका सिग्गल
गीताभवन चौराहे से मधुमिलन चौराहे की लिए बढऩे पर तिराहा आता है। उक्त तिराहे पर भी सिग्गल बंद है। यहां स्थित मंदिर के पास सिग्नल लगा है। जो चलता जरूर है, लेकिन वह दिखती किसी को नहीं। पेड़ की वजह से दिन में किसी को सिग्नल नहीं दिखता।
गीताभवन चौराहे से मधुमिलन चौराहे की लिए बढऩे पर तिराहा आता है। उक्त तिराहे पर भी सिग्गल बंद है। यहां स्थित मंदिर के पास सिग्नल लगा है। जो चलता जरूर है, लेकिन वह दिखती किसी को नहीं। पेड़ की वजह से दिन में किसी को सिग्नल नहीं दिखता।
मधुमिलन चौराहा
चौराहे से गीताभवन की ओर जाने वाला सिग्नल चालू है, लेकिन अटकक र चलता है। कुछ देर तक वह सेकंड बताता है इसके बाद उसमें कुछ नजर नहीं आता। यदि सिग्नल बंद होने की स्थिति में है तो वाहन चालक कई बार गफलत में सिग्नल क्रॉस कर देेते हैं।
चौराहे से गीताभवन की ओर जाने वाला सिग्नल चालू है, लेकिन अटकक र चलता है। कुछ देर तक वह सेकंड बताता है इसके बाद उसमें कुछ नजर नहीं आता। यदि सिग्नल बंद होने की स्थिति में है तो वाहन चालक कई बार गफलत में सिग्नल क्रॉस कर देेते हैं।
संबंधित क्षेत्र की लाइट जाने से हो रहे बंद
सिग्नल लाइट और टाइमर की सुधार के लिए नगर निगम से पत्र व्यवहार किया है। किसी क्षेत्र की लाइट जाने पर अचानक सिगनल बंद हो जाते है। वहीं, ट्रैफिक प्रेशर को देखते हुए टाइमर भी समय-समय पर सेट करते है। लेकिन समय में बढ़ा बदलाव नहीं करते। जिन चौराहे के सिग्नल पर सोलर सिस्टम लगा है, वहां सुचारू रूप से चलता है। लेकिन उन सिगनल में बारिश के मौसम में समस्या आती है।
- अनिल पाटीदार, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक
सिग्नल लाइट और टाइमर की सुधार के लिए नगर निगम से पत्र व्यवहार किया है। किसी क्षेत्र की लाइट जाने पर अचानक सिगनल बंद हो जाते है। वहीं, ट्रैफिक प्रेशर को देखते हुए टाइमर भी समय-समय पर सेट करते है। लेकिन समय में बढ़ा बदलाव नहीं करते। जिन चौराहे के सिग्नल पर सोलर सिस्टम लगा है, वहां सुचारू रूप से चलता है। लेकिन उन सिगनल में बारिश के मौसम में समस्या आती है।
- अनिल पाटीदार, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक