इंदौर

थाने के सामने लग रहा ट्रैफिक जाम

कई बार शिकायत के बाद समस्या का नहीं निकल रहा हल

इंदौरNov 20, 2020 / 01:13 am

Nitin chawada

थाने के सामने लग रहा ट्रैफिक जाम

इंदौर. रेलवे स्टेशन के सामने वाली सड़क पर कई महीनों से काम चल रहा है। छोटी ग्वालटोली थाने के सामने एक सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एक ही सड़क से दोनों ओर के वाहन आवाजाही करते हैं। ऐसे में कई बार यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। निर्माण की धीमी गति के चलते रोजाना यहां जाम लग रहा है। वाहन आपस में गुत्थमगुत्था होते रहते हैं। कई बार वाहन चालकों में विवाद की भी नौबत आ जाती है। इस रोड पर ट्रैफिक जाम को संभालने के पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं किए गए हैं। लॉकडाउन के समय से ही यहां खुदाई चल रही है। इससे बड़ी परेशानी हो रही है। अनलॉक होने के बाद ट्रैफिक को लेकर समस्याएं हो रही हैं। कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं हो रहा है। यहां जारी पाइप डालने का काम का बहाना बनाकर ही इतिश्री कर लेते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.