scriptTRAI की रिपोर्ट, MP-CG में 3 करोड़ मोबाइल यूजर ने बदली टेलीकॉम कंपनियां, ये कंपनी टॉप पर | trai released mobile portability report upto october 2019 | Patrika News

TRAI की रिपोर्ट, MP-CG में 3 करोड़ मोबाइल यूजर ने बदली टेलीकॉम कंपनियां, ये कंपनी टॉप पर

locationइंदौरPublished: Dec 31, 2019 10:58:59 am

देशभर से 4.6 करोड़ उपभोक्ताओं ने पोर्टेबिलिटी का आवेदन कियावोडाफोन आइडिया 2.75 करोड़ ग्राहकों के साथ एमपी-सीजी में दूसरे नंबर पर

TRAI की रिपोर्ट, MP-CG में 3 करोड़ मोबाइल यूजर ने बदली टेलीकॉम कंपनियां, ये कंपनी टॉप पर

TRAI की रिपोर्ट, MP-CG में 3 करोड़ मोबाइल यूजर ने बदली टेलीकॉम कंपनियां, ये कंपनी टॉप पर

इंदौर. 4जी लांच हुए लंबा वक्त बीतने के बावजूद बड़ी संख्या में मोबाइल उपभोक्ता अपने नेटवर्क से संतुष्ट नहीं हैं। बेहतर नेटवर्क की तलाश में वे एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) के आवेदन कर रहे है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में एमपी-सीजी में करीब 3 करोड़ मोबाइल यूजर ने नई टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क को आजमाने का कदम उठाया है।
TRAI की रिपोर्ट, MP-CG में 3 करोड़ मोबाइल यूजर ने बदली टेलीकॉम कंपनियां, ये कंपनी टॉप पर
सोमवार को अक्टूबर तक की जारी रिपोर्ट के अनुसार देशभर से 4.6 करोड़ उपभोक्ताओं ने पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया। हालांकि, रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किया कि ये उपभोक्ता किस टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क से शिफ्ट हुए है। ट्राई के मुताबिक देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 118.34 करोड़ हो गई है। इनमें 66.29 करोड़ शहरी और 52.04 करोड़ ग्रामीण उपभोक्ता हैं। मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 1.15 फीसदी की बढी। रिलायंस जियो के 91 लाख, बीएसएनएल के 2.88 लाख, आइडिया वोडाफोन के 1.90 लाख, भारती एयरटेल के 82 हजार उपभोक्ता बढ़े।
TRAI की रिपोर्ट, MP-CG में 3 करोड़ मोबाइल यूजर ने बदली टेलीकॉम कंपनियां, ये कंपनी टॉप पर
रिलायंस जियो बना लीडर

मोबाइल ग्राहकों के मामले में पूरे देश में एमपीसीजी में 2.86 फीसदी की सबसे ज्यादा ग्रोथ रही है। यहां रिलायंस जियो सबसे ज्यादा ग्राहकों के साथ लीडर बना है। 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद एमपीसीजी में रिलायंस जियो के 2.8 करोड़ ग्राहक हो गए। वोडाफोन आइडिया 2.75 करोड़ ग्राहकों के साथ एमपी-सीजी में दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी हो गई है। तीसरे नंबर पर 1.48 करोड़ ग्राहकों के साथ भारती एयरटेल है। सभी टेलीकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा ग्राहक जोडऩे के मामले में भी रिलायंस जियो टॉप पर रही है। अक्टूबर में रिलायंस जियो ने 12.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 1.7 लाख ग्राहक जोड़े। भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 54.4 हजार घटी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो