इंदौरPublished: Dec 11, 2022 10:59:57 am
deepak deewan
पटरी पर लेटी थी महिला, ट्रेन ऊपर से गुजर गई, इसके बाद भी बच गई महिला
इंदौर. लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास जबर्दस्त घटना घटी, जिसने भी इसे देखा वह कांप उठा. यहां एक महिला पटरी पर लेट गई और उसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। महिला के ऊपर से ट्रेन धड़धड़ाती हुई गुजर गई। गनीमत रही कि महिला बच गई। पैर में चोट होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।