bell-icon-header
इंदौर

एक साथ उठी दो अर्थियां, नम हुई आँखे

सेवलानी दंपती की अंतिम यात्रा पर हर आंख हुई नम

इंदौरJan 20, 2018 / 10:47 am

अर्जुन रिछारिया

पत्रिका नेटवर्क
इंदौर. गत दिनों इंदौर के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस में इंदौर और उज्जैन के श्रद्धालु सवार थे। गुरुवार को इन श्रद्धालुओं के शव विमान द्वारा इंदौर लाये गए थे। मृतकों में पलसीकर कॉलोनी के सेवलानी दंपती भी थे। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। तमिलनाडु के तिरुनेलवली में सडक़ हादसे में पलसीकर कॉलोनी के ज्वेलरी व्यापारी कन्हैयालाल सेवालानी व उनकी पत्नी रेखादेवी की मौत हो गई थी। शुक्रवार को दंपती की उनके निवास से एक साथ अर्थी उठी तो सभी की आंखें नम हो गईं। सेवलानी परिवार बिलख उठा। शवयात्रा में समस्त कॉलोनीवासी, वरिष्ठ समाजजन के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। पलसीकर कॉलोनी में सुबह से रिश्तेदार, परिचित व व्यापारी पहुंच रहे थे। परिजन दंपती की अर्थियां सजा रहे थे। इस दौरान तीनों बेटे नरेश, राजा, दीपक व उनकी पत्नी की आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे। घर की गैलरी में दादा-दादी को बार-बार याद कर पोता हिमांशु, जितेश व पोती भाव्या, अमृत हाथ जोडक़र श्रद्धांजलि दे रहे थे। शवयात्रा रीजनल पार्क मुक्तिधाम पहुंची, जहां बेटे ने माता-पिता को मुखाग्नि दी।
परिवार की रौनक थे
वहीं मुंबई से नाती सुशील हबलानी ने बताया, उनके नाना-नानी पूरे परिवार की रौनक थे। घर में शुभ कार्य उन्हीं के हाथों शुरू किया जाता था। परिवार में उन्हीं की वजह से एकता थी। दोनों में आपस में बेहद प्रेम था। दोनों जहां भी जाते थे साथ जाते थे। वे कई तीर्थ यात्रा कर चुके थे। बचपन से नाना-नानी की छत्रछाया में पले-बढ़े सुशील ने कहा, परिवार में सबसे चहेती बेटी पिंकी को नाना-नानी सबसे ज्यादा प्यार करते थे। दिवाली हो या रक्षाबंधन सभी लोग पलसीकर स्थित घर में साथ मनाते थे। घटना के अंत तक पिंकी से परिवार ने माता-पिता की मौत की जानकारी छुपा रखी थी।घटना के बाद से ही घर में मातम का माहौल था।

Hindi News / Indore / एक साथ उठी दो अर्थियां, नम हुई आँखे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.