इंदौरPublished: Sep 13, 2023 04:25:30 pm
Ashtha Awasthi
जानिए क्या हैं रेट.....
इंदौर। मार्केट में ग्राहकी कमजोर रहने से दालों की कीमतों में कमी आई है। तुवर दाल में 200 रुपए प्रति क्विंटल भाव टूट गया। भारत के पूर्वोत्तर पड़ोसी देश- म्यांमार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष के आरंभिक पांच महीनों में यानी अप्रैल-अगस्त 2023 के दौरान देश से 2,22,600 टन मूंग का निर्यात हुआ जिससे 14.90 करोड़ अमरीकी डॉलर से ज्यादा की आमदनी प्राप्त हुई। इसमें से 1,70,600 टन से अधिक मूंग का निर्यात शिपमेंट समुद्री मार्ग से तथा 52 हजार टन से कुछ अधिक मूंग का निर्यात जलीय या सीमा मार्ग से किया गया।