scripttrial run of indore metro in september in gandhinagar | इंदौर में अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन, 20 अगस्त तक बिछ जाएंगी पटरियां | Patrika News

इंदौर में अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन, 20 अगस्त तक बिछ जाएंगी पटरियां

locationइंदौरPublished: Aug 02, 2023 11:47:27 am

Submitted by:

deepak deewan

इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में किया जाना है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 5.50 किमी में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन होगा जबकि दिसंबर 2024 तक ट्रेन चलाने का दावा किया गया है।

metro_i.png
इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में
इंदौर. जिस घड़ी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, वह समय धीरे—धीरे बहुत पास आता जा रहा है। इंदौर में जल्द ही मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में किया जाना है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 5.50 किमी में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन होगा जबकि दिसंबर 2024 तक ट्रेन चलाने का दावा किया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.