इंदौर में अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन, 20 अगस्त तक बिछ जाएंगी पटरियां
इंदौरPublished: Aug 02, 2023 11:47:27 am
इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में किया जाना है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 5.50 किमी में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन होगा जबकि दिसंबर 2024 तक ट्रेन चलाने का दावा किया गया है।


इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में
इंदौर. जिस घड़ी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, वह समय धीरे—धीरे बहुत पास आता जा रहा है। इंदौर में जल्द ही मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन सितंबर में किया जाना है। इसके लिए तेजी से काम चल रहा है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर करीब 5.50 किमी में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। अगले माह मेट्रो का ट्रायल रन होगा जबकि दिसंबर 2024 तक ट्रेन चलाने का दावा किया गया है।