scriptसर्वर खराब होने से फिर बंद हुआ आरटीओ का ट्रायल ट्रैक | Trial track to RTO after closed to bad server | Patrika News

सर्वर खराब होने से फिर बंद हुआ आरटीओ का ट्रायल ट्रैक

locationइंदौरPublished: Jun 26, 2019 02:44:00 pm

एक-एक आवेदक को तीन-तीन बार ट्रायल देना पड़ी

indore

सर्वर खराब होने से फिर बंद हुआ आरटीओ को ट्रायल ट्रैक

इंदौर. इंदौर आरटीओ कार्यालय की लाइसेंस शाखा में सोमवार को पक्के लाइसेंस के लिए फोर व्हीलर ट्रायल ट्रेक पूरी से बंद था। यहां आए आवेदकों को दोपहर तक इंतजार करवाने के बाद लौटा दिया गया था। मंगलवार को तय समय पर ट्रायल तो शुरू हो गया, लेकिन बीच-बीच में सर्वर डाउन होने से एक-एक आवेदक को दो से तीन बार ट्रायल देना पड़ा।
must read : मंत्री बाला बच्चन की जनता दरबार में पहुंचे कार्यकर्ता, सेल्फी में जुटे लोग

सोमवार को जिन आवेदकों का ट्रायल नहीं हो पाया था, वे मंगलवार तय समय पर आरटीओ कार्यालय पहुंच गए। दोहरे दबाव के चलते आवेदक अपनी बारी का इंतजार करने लगे, लेकिन बार-बार सर्वर डाउन होने पर तीन बार तक ट्रायल देना पड़ा। कुछ आवेदक, जो पहले ट्रायल में पास हो गए थे, लेकिन सर्वर डाउन होने पर दूसरी बार ट्रायल देने पर फेल हो गए। तो कुछ आवेदक ऐसे थे, जिनके पास सोमवार को अपाइंटमेंट था, लेकिन मंगलवार को पहुंचे, तो उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा।
must read : भाजपा विधायकों ने मंत्री के पास कांग्रेस विधायकों के बैठने पर ली आपत्ति

बारिश में आएगी दिक्कत

हर वर्ष बारिश के दौरान आटोमैटिक ट्रायल ट्रेक में दिक्कत आने लगती है। तेज बारिश होने से ट्रेक में पानी भर जाता है, जिससे ट्रायल रोकने पड़ते हैं। रविवार शाम को तेज बारिश और हवा के कारण ट्रेक पर लगे कैमरे खराब हो गए थे। सोमवार सुबह कर्मचारियों ने कैमरे की पूरी केबल बदल ली और कैमरे भी दूसरे लगाए, इसके बाद ट्रेक तैयार हुआ, लेकिन इस काम में पूरा दिन लग गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो