क्वीन क्रिप्टो करेंसी के नाम ऐप बनाकर लाखों ठगने की फिराक में था मास्टरमाइंड
फॉरेन ट्रेडिंग फ्रॉड करने वाले आरोपी की संपत्तियां करेंगे जब्त, भाई को भी बनाया आरोपी
इंदौर
Published: April 23, 2022 04:38:12 pm
इंदौर. फॉरेन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के लाखों रुपए की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड अतुल नेतनराव के भाई अरविंद को भी पुलिस ने आरोपी बना लिया है। तमाम दस्तावेज व तकनीकि जांच से पता चला कि मास्टर माइंड चेतन ने फॉरेन ट्रेडिंग मेें अच्छी कमाई होने के बाद क्रिप्टो करेंसी की आड़ लेकर भी युवा निवेशकों को ठगन ेकी तैयारी कर ली थी। वह क्वीन क्रिप्टोकरेंसी के नाम से नया ऐप लांच करने वाला था।
युवा निवेश इस समय क्रिप्टो करंसी में ज्यादा निवश कर रहे थे। सरकार ने इसे लेकर अभी कोई नियम नहीं बनाए है जिसका आरोपी अतुल फायदा उठाने की तैयारी में था। क्रिप्टो करंसी में निवेश ऐप्लीकेशन के माध्यम से होता हैै। युवा निवेशक बड़ी संख्या में क्रिप्टो करेंसी की ओर आकर्षित हो रहे है। डीसीपी जोन 2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, जांच में पता चला कि फॉरेन ट्रेडिंग फ्रॉड करने वाला अतुल युवा निवेशकों को बड़ा नुकसान कराने की तैयारी में था। उसनेे क्विन क्रिप्टोकरेंसी के नाम से ऐप्लीकेशन लांच करने की पूरी तैयारी कर ली थी। दुबई में उसने विशेष ऐप्लीकेशन तैयार करवाई थी। इस बीच विजयनगर थाने में केस दर्ज हुआ तो वह दुबई में ही रह गया। क्रिप्टो करेंसी का व्यापार शुरू करने की जानकारी आइ है जिसे साफ है कि आरोपी लोगों से करोड़ों निवेश कराने के बाद ऐप्लीकेशन को बंद कर देता और लोग परेशान होते रहते।
डीसीपी उपाध्याय के मुताबिक, छानबीन में पता चला कि अतुल के साथ उसका भाई अरविंद भी फॉरेन ट्रेडिंग फ्रॉड में शामिल है, उसने भी कई लोगों से लाखों रुपए निवेश करवाए थे, अब वह भी फरार हो गया है। अतुल के दुबई में होने की जानकारी पर पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है। जबलपुर में उसकी संपत्तियों की जानकारी ली जा रही है, सभी संपत्ति अटैच होगी। पुलिस को मामले में अतुल के साथ मोनिका बिस्ट, पारूल नेतन राव, शिल्पी की तलाश है। अभी तक हरदीप सलूजा, अनिल बिस्ट, सोनिया सोनगरा, चेतन वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एस आई टी द्वारा इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कर प्रकरण में अन्य संलिप्ततों की भी तस्दीक कर रही है।

क्वीन क्रिप्टो करेंसी के नाम ऐप बनाकर लाखों ठगने की फिराक में था मास्टरमाइंड
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
