scriptसांवेर उपचुनाव नतीजे : तुलसी बोले ये लड़ाई साधु और शैतान की थी, ये जीत भाजपा के योद्धाओं की है, सांवेर की जनता को प्रणाम | Tulsi said that this battle was between the monk and the devil | Patrika News

सांवेर उपचुनाव नतीजे : तुलसी बोले ये लड़ाई साधु और शैतान की थी, ये जीत भाजपा के योद्धाओं की है, सांवेर की जनता को प्रणाम

locationइंदौरPublished: Nov 10, 2020 02:58:38 pm

भाजपा के तुलसी सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद गुडड् के भाग्य का फैसला लगभग तय

सांवेर उपचुनाव नतीजे : तुलसी बोले ये लड़ाई साधु और शैतान की थी, ये जीत भाजपा के योद्धाओं की है, सांवेर की जनता को प्रणाम

सांवेर उपचुनाव नतीजे : तुलसी बोले ये लड़ाई साधु और शैतान की थी, ये जीत भाजपा के योद्धाओं की है, सांवेर की जनता को प्रणाम

इंदौर. तुलसी सिलावट निर्णायक बढ़त की ओर है। 10वें राउंड में वे 18 हजार 341 मतों की बढ़त बनाए हुए है। उन्होने कहा कि ये लड़ाई साधु और शैतान की थी। ये भाजपा के योद्वाओं की जीत है। सांवेर की जनता को प्रणाम करता हूं। उन्होने जीत का श्रेय शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को देते हुए कहा कि जनता ने सिद्ध कर दिया कि वे किसको पसंद करती है। उन्होने कहा कि शैतानों की अब कहीं जगह नहीं बची है। जनता ने अब तय कर दिया है कि गद्दार कौन है। जीत की ओर बढऩे पर भाजपा कार्यालय से लेकर नेहरू स्टेडियम के बाहर तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता जश्न मना रहे हैं। दिवाली पूर्व भाजपा आतिशबाजी कर अपनी खुशी जता रही है। कार्यकर्ता और नेता ढोलक की थाप नृत्य करते देखे जा सकते हैं। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के परिणाम शाम 4 बजे तक आ सकते हैं। 14 टेबलों पर 28 राउंड में मतगणना होगी। 2 लाख 10 मतों की गिनती की जा रही है। 172 कर्मचारी मतगणना कार्य में लगे हुए। सुबह 7 बजे से ही मतगणना एंजेटों का प्रवेश शुरू कर दिया गया था। करीब 7.41 बजे निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। सांवेर विधानसभा में 78.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरू हो चुका है। नेहरू स्टेडियम में चल रही मतगणना स्थल की कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। मतगणना स्थल पर भारी पुलिस का भी बंदोबस्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो