scriptनाले की गाद में मिली ट्विंकल की हड्डियां व बाल, होगा डीएनए टेस्ट | Twinkle bones and hair in the duct of silt, will be DNA test | Patrika News

नाले की गाद में मिली ट्विंकल की हड्डियां व बाल, होगा डीएनए टेस्ट

locationइंदौरPublished: Feb 26, 2019 12:14:17 pm

मेडिको लीगल लैब ने की मानव अवशेष की पुष्टि

indore

नाले की गाद में मिली ट्विंकल की हड्डियां व बाल, होगा डीएनए टेस्ट

इंदौर. ट्विंकल डागरे हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने नाले की गाद में अवशेष की तलाश में जो गाद मिली उसे मेडिको लीगल लैब भेजा गया। लैब की रिपोर्ट में हड्डियां, बाल व अन्य मानव अवशेष मिले हैं। ये अवशेष ट्विंकल के होने की आशंका जाहिर की जा रही है। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।
करीब पौने दो साल चली जांच के बाद पुलिस ने गुमशुदा ट्विंकल डागरे की हत्या की पुष्टि करते हुए भाजपा नेता जगदीश करोतिया, उसके दो बेटों सहित चार आरोपियों को पकड़ा था। आशंका थी कि ट्विंकल की हत्या के बाद शव को जलाकर उसके अवशेष बाणगंगा इलाके के नाले में बहा दिए थे। एएसपी प्रशांत चौबे के मुताबिक, जो अवशेष मिले हैं, वह भोपाल के मेडिको लीगल संस्थान भेजे जाएंगे, वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद डीएनए जांच के लिए सागर भेजे जाएंगे। मेडिको लीगल लैब ने की मानव अवशेष की पुष्टि.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो