scriptनशे के लिए सीरप बेचते हुए दो गिरफ्तार | Two arrested for selling narcotics | Patrika News

नशे के लिए सीरप बेचते हुए दो गिरफ्तार

locationइंदौरPublished: Jul 17, 2019 12:49:37 pm

भोपाल से बस के जरिए बुलाते थे सीरप

indore

नशे के लिए सीरप बेचते हुए दो गिरफ्तार

इंदौर . प्रतिबंधित सीरप की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 525 बोतलें जब्त की। आरोपी तीन गुना कीमत पर नशे के लिए उपयोग होने वाली सीरप बेचते थे। एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया क्राइम ब्रांच ने मल्हारगंज पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
READ MUST : 56 दुकान की रबड़ी, हॉट डॉग की कैलोरी वैल्यू कार्ड होगा अब मोबाइल एप पर, ये होंगे फायदे

दोपहिया सवार मो. शाहिद पिता मो. अजीज निवासी देपालपुर तथा मो. शरीफ पिता मो. यूसुफ निवासी बेटमा रोड को पकडक़र तलाशी ली। उनके पासे से दो बोरियों में प्रतिबंधित सीरप की 525 बोतलें मिलीं। दोनों को गिरफ्तार कर सीरप जब्त की। पुलिस ने बताया मो. शाहिद किसानी के साथ कपड़ों की दुकान चलाता है जबकि मो. शरीफ वेल्डिंग का काम करता है।
READ MUST :गंदगी पर भडक़े स्वास्थ्य मंत्री, बोले- मैं खुद लगाऊंगा अस्पताल में झाडू

शाहिद 6-7 साल से सीरप के नशे का आदी है।शरीफ भी नशे का आदी है। वह बस ऑपरेटरों से पार्सल के जरिए प्रतिबंधित सीरप बुलाता और तीन गुना कीमत पर बेचता था।
READ MUST : सावन में भूलकर भी न करें ये 6 काम, शिव जी हो जाएंगे गुस्सा, ऐसी आराधना से होंगे खुश, देंगे वरदान

ऐसे पकड़ी तस्करी

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ लोग भोपाल, जबलपुर, आगरा, ग्वालियर से प्रतिबंधित सीरप बुलाकर इंदौर में महंगे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो