भाजपा के पितृ पुरुष माने जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे का प्रदेश संगठन जन्म शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसको लेकर बनाई गई समिति की कमान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंपी गई है। उन्होंने अपने खास इंदौर संभाग की जिम्मेदारी पूर्व विधायक गोपी नेमा को दी तो नगर का काम चंद्रकुमार माखीजा को सौंप दिया। एक टीम बनाई गई है, जो आने वाले दिनों में कार्यक्रम करेंगीं। इसकी शुरुआत आज शाम को वैचारिक प्रबोधन से होने जा रही है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सक्षम नेतृत्व-सुरक्षित राष्ट्र विषय पर अपनी बात रखेंगे।
योजना के हिसाब से मंच पर तीन ही कुर्सी लगेंगीं, जिसमें प्रधान, ताई और नेमा बैठेंगे। इधर, समिति में दो नंबरी नेताओं को तवज्जो नहीं दी गई है, जिसकी वजह से उन्होंने दूरी बना रखी है। बात यहीं सीमित नहीं है। महानगर विकास परिषद व महाराष्ट्र साहित्य सभा के बैनर तले गुरुवार को खेल प्रशाल में ताई का भव्य आयोजन होने जा रहा है। उनके लोकसभा स्पीकर कार्यकाल पर मेघा किरीट सोमैया ने एक पुस्तक लिखी है, जिसका विमोचन हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आ रहे हैं तो अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। आयोजन की टीम में भी दो नंबरी नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है। उसमें अनुग्रहकर्ता शंकर लालवानी हैं तो आयोजन समिति मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, आईडीए अध्यक्ष जयपालङ्क्षसह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर को लिया गया है।
दो दिन में दो केंद्रीय मंत्री
वैसे तो देखा जाए प्रधान सोमवार को इंदौर आ चुके थे। वे आईआईटी के कार्यक्रम में शामिल हुए तो बुधवार को वैचारिक प्रबोधन में शिकरत करेंगे। गुरुवार को गड़करी आएंगे। लगातार दो दिन केंद्रीय मंत्री इंदौर में रहेंगे लेकिन दो नंबरी खेमे को तवज्जो नहीं दी जा रही, जबकि राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में ही हैं। वे कार्यक्रम में शामिल होते हैं तो मंच पर स्थान मिलने की संभावना भी कम है।