scriptतुलसी के दो फॉर्म : पहला मुहूर्त तो दूसरा माहौल का | Two forms of Tulsi silawat: first Muhurta and second atmosphere | Patrika News
इंदौर

तुलसी के दो फॉर्म : पहला मुहूर्त तो दूसरा माहौल का

भाजपा प्रत्याशी की सांवेर के चौक पर होगी सभा, शामिल होंगे भाजपा नेता

इंदौरOct 14, 2020 / 12:04 pm

Mohit Panchal

तुलसी के दो फॉर्म  : पहला मुहूर्त तो दूसरा माहौल का

तुलसी के दो फॉर्म : पहला मुहूर्त तो दूसरा माहौल का

इंदौर। सांवेर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट आज दो नामांकन दाखिल करेंगे। एक मुहूर्त का तो दूसरा माहौल वाला होगा। दूसरे नामांकन के पहले सभा रखी गई है, जिसमें भाजपा नेता संबोधित करेंगे।
अब तक सिर्फ बसपा से विक्रम सिंह गेहलोद ने नामांकन दाखिल किया है। आज सिलावट फॉर्म भरने जा रहे हैं। नामांकन भरने से पहले वे इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात करने पहुंचे। यहां से वे सांवेर के तीन मंदिरों में दर्शन कर पूजा-पाठ करने गए। दोपहर ११ बजे के मुहूर्त में वे एक नामांकन दाखिल कर रहे हैं।

इसके बाद सिलावट सांवेर के बजाज चौक पर सभा में शामिल होंगे। सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, मंत्री उषा ठाकुर, ब्रजेंद्रप्रताप सिंह, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, जीतू जिराती, करणसिंह वर्मा सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
प्रयास किया जा रहा है कि सभी समाजों को मंच पर प्रतिनिधित्व मिले, ताकि सोशल इंजीनियरिंग नजर आए। सभा के बाद जुलूस के रूप में दूसरा नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे। इसमें शामिल होने केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर आ रहे थे, लेकिन दिल्ली में अचानक रखी गई एक बैठक की वजह से उनका दौरा निरस्त हो गया।
भगत लेंगे बैठक
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत व सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा आज सांवेर दौरे पर हैं। शाम को बायपास स्थित बेस्ट गार्डन में सांवेर विधानसभा के चुनाव में लगे सभी नेताओं की एक बैठक रखी है। वे बारीकी से स्थिति को समझने का प्रयास करेंगे।

Home / Indore / तुलसी के दो फॉर्म : पहला मुहूर्त तो दूसरा माहौल का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो