पुलिसकर्मी के घर चोरी
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के
अनुसार फरियादी दिनेश पिता बोधनराम निवासी सेंटर कोतवाल पुलिस लाइन ने शिकायत में बताया कि वह पुलिसकर्मी है। उनका एक मकान रंजीतधाम कालोनी नंदबाग के पास है। यहा ́ गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने
ताला तोड ̧कर गैस सिलेंडर और कुछ स्टील के बर्तन चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी फरियादी को कल सुबह चौकीदार ने दी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जत कर जांच में
जुट गई है।
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के
अनुसार फरियादी दिनेश पिता बोधनराम निवासी सेंटर कोतवाल पुलिस लाइन ने शिकायत में बताया कि वह पुलिसकर्मी है। उनका एक मकान रंजीतधाम कालोनी नंदबाग के पास है। यहा ́ गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने
ताला तोड ̧कर गैस सिलेंडर और कुछ स्टील के बर्तन चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी फरियादी को कल सुबह चौकीदार ने दी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जत कर जांच में
जुट गई है।