script

अब LHB कोच से चलेगी ये दो सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए इनकी खासियत

locationइंदौरPublished: Dec 25, 2018 04:18:03 pm

अब LHB कोच से चलेगी ये दो सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए इनकी खासियत

train

अब LHB कोच से चलेगी ये दो सुपरफास्ट ट्रेन, जानिए इनकी खासियत

इंदौर. रतलाम रेल मंडल से चलने वाली दो ट्रेन के कोच बदलने को लेकर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी मिल चुकी है। सोमवार से गुरुवार के बीच रणथंभौर और जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस को नए एलएचबी कोच के साथ चलाया जाएगा। ये टे्रनें सप्ताह में दो बार चलाई जाती हैं।
रेलवे बोर्ड से लिंक हॉफमैन बुच (एलएचबी) रैक का अलॉटमेंट हो चुका है, जो जल्द इंदौर पहुंच जाएंगे। फिलहाल जोधपुर मंडल को एक एलएचबी रैक मिला है। इस पर सोमवार को जोधपुर से चलने वाली 12466 और 12465 रणथंभौर एक्सप्रेस में यह रैक लगाया गया। 26 दिसंबर को जोधपुर से चलने वाली 14801 और 14802 जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस भी इसी एलएचबी रैक से चलेगी। जल्द ही इंदौर-मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन 12961 व 12962 का रैक भी एलएचबी कोच में बदला जाएगा। वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जेके जयंत ने बताया, रैक मिलते ही रेल मंडल की अन्य ट्रेनों में भी यही कोच लगाए जाएंगे।
ये हैं एलएचबी कोच की खासियत

– एक रैक में एक एसी चेयरकार, तीन थर्ड एसी, दो सेकेंड स्लीपर, ३ सेकेंड चेयरकार, ६ जनरल सहित कुल १७ कोच होते हैं।

– रैक की औसत रफ्तार 160 से 200 किमी की है।
– इमरजेंसी में टे्रन को रोकने में आसानी होती है।

– अधिकतम आवाज 60 डेसीबल तक है।

– एंटी टेलीस्कोपिक सिस्टम डिब्बे, आसानी से बेपटरी नहीं होते हैं।

-आधुनिक कपलिंग होने से एक्सीडेंट में डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते।

ट्रेंडिंग वीडियो