शहर में लगातार वाहन चोरियां हो रही है। कभी घर के सामने से तो कभी मॉल की पार्किंग से। शहर में सबसे ज्यादा वाहन चोरी जोन 2 के थाना क्षेत्र में होती है। इसे देखते हुए डीसीपी संपत उपाध्याय व राजेश व्यास ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया जिसका अच्छा परिणाम भी निकल रहा है। एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास के मुताबिक, तीन साल के वाहन चोरी के आंकड़ों के आधार पर समीक्षा की तो पता चला कि दोपहर 12 से 5 बजे के बीच ज्यादा वाहन चोरी हो रहे है। लोग ऑफिस में काम के लिए जाते है तो बाहर सड़क किनारे गाडिय़ां खड़ी कर देते है, कई जगह पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो ओपन पार्किंग होती है। लोग दोपहर में काम में व्यस्त हो जाते है तो बदमाश दोपहिया वाहन आसानी से चुराकर भाग जातेे है। इस आधार पर व्यवस्थाएं बढाई गई है।
जोन 2: यह है दोपहिया चोरी के हॉट स्पॉट
थाना विजयनगर
- बीआरटीएस व एमआर-10 की सर्विस लेन
- थाने के पास व स्कीम न. 54 के शापिंग मॉल्स की ओपन पार्किंग
- मैरिज गार्डन व होटल की ओपन पार्किंग
थाना विजयनगर
- बीआरटीएस व एमआर-10 की सर्विस लेन
- थाने के पास व स्कीम न. 54 के शापिंग मॉल्स की ओपन पार्किंग
- मैरिज गार्डन व होटल की ओपन पार्किंग
थाना खजराना
- रिंग रोड पर बंगाली चौराहे से खजराना चौराहे के बीच का हिस्सा
- कनाडिया रोड व स्कीम न. 140 की मेन रोड
- पुष्पविहार कॉलोनी व आसपास का हिस्सा थाना लसूडिय़ा
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आसपास स्कीम न. 78 पार्ट 2 का हिस्सा
- देवास नाका में ट्रांसपोर्ट एरिया
- निपाानिया मुख्य रोड
- रिंग रोड पर बंगाली चौराहे से खजराना चौराहे के बीच का हिस्सा
- कनाडिया रोड व स्कीम न. 140 की मेन रोड
- पुष्पविहार कॉलोनी व आसपास का हिस्सा थाना लसूडिय़ा
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आसपास स्कीम न. 78 पार्ट 2 का हिस्सा
- देवास नाका में ट्रांसपोर्ट एरिया
- निपाानिया मुख्य रोड
थाना एमआइजी
- बीआरटीएस से लगा व्यवसायिक इलाका
- पाटनीपुरा से एमआइजी तिराहा, पाटनीपुरा सड़क की पार्किंग वाहनों चोरी की की स्थिति व जब्ती (जोन 2: माह जनवरी-फरवरी)
वर्ष वाहन चोरी जब्त वाहन
2020 256 20
2021 285 19
2022 211 37
- बीआरटीएस से लगा व्यवसायिक इलाका
- पाटनीपुरा से एमआइजी तिराहा, पाटनीपुरा सड़क की पार्किंग वाहनों चोरी की की स्थिति व जब्ती (जोन 2: माह जनवरी-फरवरी)
वर्ष वाहन चोरी जब्त वाहन
2020 256 20
2021 285 19
2022 211 37
बाहरी गिरोह पर नजर, सादी वर्दी में सिपाही लगाए
डीसीपी जोन 2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, पुलिस ने उन स्थानों को चिन्हित किया जहां ज्यादा चोरी हो रही थी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही उन इलाकों में सादी वर्दी में सिपाही तैनात किए तो कई बदमाश पकड़े गए और वाहन जब्त भी हुए। देवास, विदिशा आदि इलाकों की गैंग सक्रिय थी। लगातार बदमाश पकडे गए और वाहन भी मिले। इससे चोरी भी कम हुई और जब्ती का प्रतिशत भी बढ़ा है। आगे भी इसी तरह की सख्ती व सतर्कता जारी रहेगी। लोगों को भी ध्यान देना चाहिए कि वे अपने वाहन सुरक्षित पार्किंग में खडे करें ताकि चोरी पर लगाम लगें।
डीसीपी जोन 2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, पुलिस ने उन स्थानों को चिन्हित किया जहां ज्यादा चोरी हो रही थी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही उन इलाकों में सादी वर्दी में सिपाही तैनात किए तो कई बदमाश पकड़े गए और वाहन जब्त भी हुए। देवास, विदिशा आदि इलाकों की गैंग सक्रिय थी। लगातार बदमाश पकडे गए और वाहन भी मिले। इससे चोरी भी कम हुई और जब्ती का प्रतिशत भी बढ़ा है। आगे भी इसी तरह की सख्ती व सतर्कता जारी रहेगी। लोगों को भी ध्यान देना चाहिए कि वे अपने वाहन सुरक्षित पार्किंग में खडे करें ताकि चोरी पर लगाम लगें।