अधूरे नाटक ने पहुंचा दिया हवालात में
गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस के पास गए ही नहीं
इंदौर
Published: February 26, 2022 11:34:19 am
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपियों ने पूरी योजना बनाई और
हत्या कर शव को गाड़ भी दिया। हत्या करने के बाद तय योजना के तहत पुलिस के पास गुमशुदगी भी दर्ज करा
दी। यहां तक तो नाटक सही रहा, लेकिन इतना करके भूल गए और पुलिस को शंका हो गई। अधूरे नाटक
ने हवालात की सैर करवा दी। उनके व्यवहार से को देख पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो सारा माजरा साफ हो गया।
बबलू की उसकी पत्नी सोनिया ने दो साथियों रिजवान और भय्यू के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों साथी मटन
की दुकान चलाते हैं। आरोपियों ने ही बबलू के हाथ-पैर काट दिए थे। आरोपियों ने 5 फरवरी को योजना के
तहत हत्या की, अगले दिन शव को पुराने घर में गाड़ दिया। आरोपियों ने शव को नमक डाल कर डाल कर गाड़ा था। इसके बाद 14 फरवरी को पुलिस के गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे, आरोपियों को लगा कि सात दिन में शव गल जाएगा, डीकंपोज
होने से पुलिस को शव नहीं मिलेगा। इस तरह वह बच जाएंगे, इसलिए 14 को गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोपी का
नाटक यहां तक तो सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद का नाटक भूल गए। पुलिस के पास शिकायत तो कर दी,
लेकिन इसके बाद फिर थाने नहीं गए। जबकि जिसका परिजन गुम होता है, वह रोजाना ही मिलने की उम्मीद में
थाने पहुंच जाता है। इस परिवार के व्यवहार पर पुलिस को शंका हुई। बेटे ने भी नशे की हालत में पोल खोल दी। उसका व्यवहार भी अजीब लगा। आरोपी अपनी मां से पूछने की बात कहने लगा। जिसका पिता लापता हो, वह ऐसे जवाब नहीं
देता है।
पुलिस आज तलाशेगी कटे हाथ और पैर
आज पुलिस शव के अवशेष का तलाश करेगी। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके साथ ही
फरार आरोपियों की भी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। सोनिया और बेटे प्रशांत को 28 तक
की रिमांड पर लिया गया है। आज पुलिस बेटे को लेकर उस स्थान पर जाएगी, वहां पर उसके कटे हुए हाथ पैर
की तलाश की जाएगी।

पति की हत्या कर घर में शव गाड़ा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
