VIDEO: कोरोना से बचाव के लिये अनूठा प्रयोग, चौराहों पर वाहन चालकों को दिया संदेश
यातायात पुलिस और कलाकारों ने किया जागरूक
Published: 07 Jul 2020, 03:28 PM IST
इंदौर। कोरोना महामारी को देखते हुए और अनलॉक की प्रकिया का पूरा पालन करने हेतु इंदौर में चैराहों पर कलाकारों ने अनूठा प्रदर्शन किया। कलाकारों ने एक पेंटिग तैयार कर कला का प्रदर्शन किया है इस पेंटिग में नन्हा सा बच्चा मुँह पर मास्क लगाए ,लोगो से गुजारिश कर रहा है कि लोग नियमों का पालन करें और इंदौर को इस महामारी से मुक्त कराने में सहयोग दें। इस पेंटिग को इंदौर के मुख्य 4 चौराहो पर ट्रैफिक रुकने के दौरान प्रदर्शित कर अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया। जनता को टीम ने सेनेटाइजर करने, मास्क लगाने और दूरी बनाए रखने की अपील की। यह कार्यक्रम रीगल चौराहा, पलासिया, हाईकोर्ट, विजयनगर चौराहा पर किया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज