scriptदुकानें खोलने के समय में किया गया बदलाव, अभी बंद रहेंगे सैलून | unlock: All these shops will be open from 6 am to 5 pm | Patrika News

दुकानें खोलने के समय में किया गया बदलाव, अभी बंद रहेंगे सैलून

locationइंदौरPublished: Jun 07, 2021 12:38:38 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

निजी कार्यालय, मॉल, सिनेमा, जिम व धर्म स्थल खोलने की अनुमति भी नहीं दी गई है….

unlock.png

shop open

इंदौर। कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) से पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए इंदौरियों को अभी इंतजार करना होगा । रविवार शाम को कलेक्टर मनीषसिंह ने नया आदेश जारी किया है, जो आज यानी सोमवार से लागू होगा। सभी को उम्मीद थी, सीमित सदस्यों के साथ शादियों को अनुमति मिल सकेगी, लेकिन फिलहाल ये 15 तक लॉक रहेंगी। निजी कार्यालय, मॉल, सिनेमा, जिम व धर्म स्थल खोलने की अनुमति भी नहीं दी गई है।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

lockdown

रेसीडेंसी कोठी पर रविवार शाम को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में शहर के प्रमुख रिटेल बाजार और नमकीन दुकानें खोलने के लिए काफी जद्दोजेहद होती रही, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया जा सका। नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर ग्रामीण इलाकों में बाजार-दुकानें खोलने का निर्णय एसडीएम व समितियां करेंगी। उद्योग व अन्य गतिविधियां पूर्व की तरह चलती रहेंगी।

प्रशासन ने 1 जून को जारी आदेश में प्रतिबंधित गतिविधियों को यथावत रखा है। दुकानें खोलने के समय में भी बदलाव किया है। सैलून बंद रहेंगे, लेकिन इनमें काम करने वाले घर जा कर ढाडी-कंटिंग बना सकेंगे। क्लॉथ मार्केट, सराफा आदि बाजारों में सामान निकलाने के लिए थोक कारोबारियों को अनुमति दी जा सकेगी।

होटल व रेस्टारेंट से सोमवार से शनिवार तक सुबह से रात 10.30 बजे तक होम डिलेवरी हो सकेगी। पक्का खाद्य पदार्थ ही मिलेगा, शटर बंद रहेंगे। यानी कचौरी-समौसे की शटरबंद दुकानें शुरू होने की अब पूरी तरह से संभावना है।

Strict action on shops
IMAGE CREDIT: Corona guideline

आज से यह अनलॉक

– दूध डेयरिया सुबह से रात्रि 8 बजे
– किराना ग्रोसरी की खेरची दुकानें सोमवार शनिवार सुबह 6 से शाम 5
– थोक दुकानें सोमवार से शुक्रवार
-अंडा, चिकन, मीट की बिक्री सोमवार से शनिवार तक सुबह से शाम 5 बजे तक हो सकेगी
-चोइथराम मंडी में सिर्फ प्याज मिलेंगे, अन्य गतिविधियां नहीं होगी
– छावनी मालवा मिल व लक्ष्मीबाई अनाज मंडियों में खरीदी बिक्री
– खेती-किसानी की मांग के चलते मोटर पम्प रिपेयरिंग दुकानें खुलेंगी
– सैलून वाले घर आकर बनाएंगे दाढ़ी कटिंग, इसके अलावा धोबी, मोची व सिलाई दुकानें खुली रहेंगी
– निर्माण कार्य सप्ताह में 6 दिन, प्लायवुड की दुकानें तीन दिन सोम-बुध-शुक्र सुबह 8 से शाम 5
– सीए, सीएस, टैक्स कंसल्टेंट, व्यापारियों, औद्योगिक इकाईयों, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट के ऑफिस एवं गोडाउन खुलेंगे, शेष निजी बंद

सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 से 5 खुलेंगी

-फोटोग्राफर की दुकान खुलेंगी, फोटो फ्रेम बना सकेंगे
– स्टेशनरी, थोक कॉपी किताबों की
– ऑटो पार्ट व मशीनरी की दुकानें

खास बातें

-शनिवार-रविवार को रहेगा जनता कर्फ्यू, बिना मास्क 200 जुर्माना

-फिलहाल धार्मिक स्थल, जिम, माल, सुपर स्टोर्स रहेंगे बंद

-सराफा, राजबाड़ा, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, क्लॉथ मार्केट, नमकीन दुकानें भी नहीं खुलेंगी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81pmle
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो