scriptUP CM Yogi Adityanath in Indore Ujjain Devi Ahilyabai holkar palki programe on the death anniversary of ahilyabai Know the minute to minute schedule of CM Yogi Adityanath | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर उज्जैन के दौरे पर, आज ये रूट हैं बंद, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल | Patrika News

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर उज्जैन के दौरे पर, आज ये रूट हैं बंद, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

locationइंदौरPublished: Sep 13, 2023 12:48:46 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

यहां जानें सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल... आपको बताते चलें कि यात्रा के दौरान राजबाड़ा चौक पर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री योगी कल दोपहर अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान करीब 20 मिनट तक वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा।

cm_yogi_adityanath_in_mp_on_thirteenth_september_in_devi_ahilyabai_palki_program_indore.jpg

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर उज्जैन के दौरे पर हैं। महाकाल की शरण के बाद वे इंदौर में दोपहर 2 बजे देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। इस दौरान करीब 20 मिनट तक वाहनों के लिए यातायात बंद रहेगा। यहां जानें सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल... आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदौर में देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित 'गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। वे अहिल्या बाई की पालकी यात्रा में भी शामिल होंगे। अहिल्योत्सव समिति ने सीएम योगी के आगमन के चलते कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए कार्यक्रम स्थल बदला है। देवी अहिल्या की पालकी हमेशा की तरह गांधी हॉल से राजवाड़ा तक निकलेगी, लेकिन कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर के किसी साामाजिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.