Indore News : नगर निगम मुख्यालय में मजार को लेकर बवाल
इंदौरPublished: Jun 02, 2023 10:43:08 am
बिना अनुमति के टीनशेड बनाने पहुंचे तीन युवक गिरफ्तार, रिमूवल अमले ने स्कूटर, पाइप, चद्दर और वेल्डिंग मशीन की जब्त, बावड़ी के ऊपर बना है बगीचा और मजार


Indore News : नगर निगम मुख्यालय में मजार को लेकर बवाल
इंदौर. नगर निगम मुख्यालय परिसर स्थित बगीचे में बनी मजार को लेकर कल बवाल हो गया। बिना अनुमति के टीनशेड बनाने पहुंचे तीन युवकों को पकड़ा गया। अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण को रूकवाने के साथ निगम रिमूवल अमले ने एक स्कूटर, पाइप, चद्दर और वेल्डिंग मशीन को जब्त किया है जो कि युवक अपने साथ लेकर पहुंचे थे। युवकों खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, बताया जा रहा है कि परिसर में जिस जगह पर बगीचा और मजार बनी है, उसके नीचे बावड़ी है।