रेसिंग बाइक पर मचाते थे 'धूम'
इंदौरPublished: Jan 08, 2023 11:34:01 am
- विजय नगर पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार


रेसिंग बाइक पर मचाते थे 'धूम'
इंदौर। विजय नगर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेसिंग बाइक पर घूमते और जहां पर भी मौका मिलता, वहां से मोबाइल झपटकर भाग जाते थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक मोबाइल बेच रहे हैं। इस पर टीम ने घेराबंदी कर वहां से तीन संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आशीष तिवारी, केतन उज्जैनिया दोनों निवासी देवास बताया। एक आरोपी नाबालिग है। आरोपियों ने विजय नगर में मोबाइल चोरी करने की वारदात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि बाइक पर घूमते और मौका मिलते ही मोबाइल लेकर भाग जाते। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, दो मंहगी मोटर साइकिल बरामद की हैं। टीआइ रवींद्रङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि दोनों आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वारदात करते थे। पहले ही चोरी से आरोपियों ने यह रेसिंग बाइक खरीदी थी ताकि अगर कोई पीछा करे तो वहां से तुरंत भाग जाएं। इस तरह से वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है। उनसे कुछ और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
एक घर में आठ दिन में दो बार चोरी
स्कीम-71 में स्थित घर में चोरी हो गई। बताया जाता है कि आठ दिन में यह दूसरी वारदात है। आरोपी घर से फर्नीचर, बर्तन जो भी उनके हाथ लगा, वो चुराकर भाग गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है। महेश पिता जगदीश चंद्र मूंगड निवासी राजमोहल्ला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि स्कीम-71 में भी उनका मकान है। वहां पर कोई रहता नहीं है। आठ दिन में दो बार वहां चोरी हो गई है। 5 जनवरी को भी बदमाश मकान का ताला तोड़़कर घुस आए। घर में रखे एल्यूमीनियम और पीतल के बर्तन, सौ थाली, दो सौ कटोरी, 100 प्लेट, गिलास, बाल्टी, दो गैस सिलेंडर, घास काटने की मशीन, कटर, चेम्बर का ढक्कन, पानी की मोटर ,घर में लगे नल, स्टूल, सीढ़ी और कुर्सियां चुराकर ले गए। वहीं धरमपुरी में भी एक घर में चोरी हो गई। नवीन पिता ओमप्रकाश बथेडा निवासी हाईवे ड्रीम सिटी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी बेडरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए। वहां पर रखी हुई अलमारी का ताला तोड कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर, टीवी, गैस टंकी और नकदी लेकर भाग गए।