scriptVande Bharat: वंदे भारत स्लीपर के नए डिब्बों की पहली खेप तैयार, ये कंपनी कर रही निर्माण | Vande Bharat: First batch of new Vande Bharat coaches ready | Patrika News
इंदौर

Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर के नए डिब्बों की पहली खेप तैयार, ये कंपनी कर रही निर्माण

Vande Bharat Express: नए प्लांट में इलेक्ट्रिक बसों के साथ लाइट कमर्शियल वाहन भी बनेंगे। पुराने प्लांट में वंदे भारत के स्लीपर बर्थ बन रहे हैं….

इंदौरNov 04, 2024 / 03:54 pm

Astha Awasthi

Vande Bharat

Vande Bharat

Vande Bharat Express: पीथमपुर में पिनेकल इंडस्ट्रीज के नए प्लांट का काम शुरू हो गया है। कंपनी ने वंदे भारत ट्रेन के लिए स्लीपर बर्थ बनाना शुरू कर दिया है। एक खेप बनाकर भेज दी है। जल्द इलेक्ट्रिक बसों का भी निर्माण होगा। पीथमपुर में पिनेकल मोबिलिटी कंपनी को 46.5 एकड़ जमीन दी गई है। इसमें 1600 करोड़ का निवेश कर प्लांट बनाया जा रहा है।

स्लीपर बर्थ बनाने का काम मिला

प्लांट शुरू होने पर 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। पिछले दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसका वर्चुअली भूमिपूजन किया था। पिनेकल के तीन प्लांट पहले से ही पीथमपुर में हैं। एक प्लांट में मिनी बसों के बर्थ बनते हैं।
कंपनी को वंदे भारत ट्रेन के लिए स्लीपर बर्थ बनाने का काम मिला और स्लीपर बर्थ बनाकर टेस्टिंग के लिए भेजी गई। यहां बने बर्थ जल्द वंदे भारत में नजर आएंगे। यहां पर कम वजन के अच्छे स्लीपर बर्थ बनाने का दावा है, इसके साथ ही एम्बुलेंस निर्माण भी किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


लाइट कमर्शियल वाहन भी बनेंगे

एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक राजेश राठौर ने बताया, नए प्लांट में इलेक्ट्रिक बसों के साथ लाइट कमर्शियल वाहन भी बनेंगे। पुराने प्लांट में वंदे भारत के स्लीपर बर्थ बन रहे हैं।

Hindi News / Indore / Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर के नए डिब्बों की पहली खेप तैयार, ये कंपनी कर रही निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो