Indore News : खामियों की पटरी पर दौड़ी वंदे इंदौर एक्सप्रेस
इंदौरPublished: Jun 28, 2023 11:26:25 am
इंद्रपुरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म से दूर है पटरी, बच्चों को चढऩे-उतरने में होगी दिक्कत


Indore News : खामियों की पटरी पर दौड़ी वंदे इंदौर एक्सप्रेस
इंदौर. नेहरू पार्क में बच्चों की ट्रेन कल दस वर्ष बाद शुरू हुई। इसका नाम वंदे इंदौर एक्सप्रेस रखा गया है, जो कि खामियों की पटरी पर दौड़ी। नेहरू पार्क में नए बनाए गए इंद्रपुरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म से पटरी की दूरी अधिक है। इस कारण बच्चों को चढऩे-उतरने में काफी दिक्कत होगी। साथ ही जिस पटरी पर वंदे इंदौर एक्सप्रेस चलेगी, उसका बेस सीमेंट-कांक्रीट का बनाने के साथ लकड़ी के पटियों पर पटरी बिछाई गई है। सुरक्षा की ²ष्टि से अन्य कई खामियां हैं। इनके बारे में जानने के बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंचे महापौर ने भी खामियों को दूर करने के निर्देश स्मार्ट सिटी अफसरों को दिए हैं।