scriptपंचांग में मत भिन्नता, दो दिन मनेगी वसंत पंचमी, ये हैं मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त | vasant panchmi will be celebrated for two days | Patrika News

पंचांग में मत भिन्नता, दो दिन मनेगी वसंत पंचमी, ये हैं मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त

locationइंदौरPublished: Jan 29, 2020 12:49:40 pm

सरस्वती पूजन के साथ अबूझ मुहूर्त में होंगे शुभ कार्य

 

पंचांग में मत भिन्नता, दो दिन मनेगी वसंत पंचमी, ये हैं मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त

पंचांग में मत भिन्नता, दो दिन मनेगी वसंत पंचमी, ये हैं मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त

इंदौर. वसंत पंचमी को लेकर पंचांगों में मत भिन्नता होने से दो दिन मनाई जाएगी। बुधवार को सुबह पंचमी तिथि लगने और गुरुवार को उदया तिथि होने से अलग-अलग दिन वसंत पंचमी मनाई जाएगी। सरस्वती पूजन के साथ ही सामूहिक विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य होंगे। शहर में बुधवार और गुरुवार दोनों दिन वसंत पंचमी मनाई जाएगी।
ज्योतिषी गुलशन अग्रवाल के मुताबिक बुधवार को सुबह 10.46 बजे पंचमी तिथि लगी जो दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 1.19 बजे तक रहेगी। शास्त्रीय मत के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष पंचमी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन पूर्वाह्न में रति एवं कामदेव की पूजा का विधान है। वसंत पंचमी के विषय में स्पष्ट निर्देश हैं कि यह त्योहार पूर्वाह व्यापिनी पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है अर्थात दोपहर में पंचमी तिथि होने पर यह त्योहार मनाया जाता है। अगर दोनों दिन पंचमी तिथि पूर्वाह व्यापिनी हो तो यह पहले दिन चतुर्थी विद्धा पंचमी के साथ में मनाया जाता है।
पंचांग में मत भिन्नता, दो दिन मनेगी वसंत पंचमी, ये हैं मांगलिक कार्यों के शुभ मुहूर्त
दोनों ही दिन पूर्वाह्न में

इस वर्ष पंचमी तिथि दोनों ही दिन पूर्वाह्न में हैं। अत: धर्मसिंधु ग्रंथ के अनुसार चतुर्थी के साथ पंचमी को मनाना शास्त्र सम्मत है। बुधवार को वसंत पंचमी मनाना ज्यादा सार्थक है। इसी के साथ ही इस दिन लक्ष्मी पूजन एवं सरस्वती पूजन दोनों ही किया जाना उचित रहेगा। इस दिन पूरे समय शिव योग भी रहेगा जो कि इस त्योहार के महत्व को कई गुना बढ़ा देता है।
वसंत पंचमी के मुहूर्त

मेड़तवाल समाज की शोभायात्रा

मेड़तवाल समाज वसंत पंचमी पर कुलदेवी मां फलोदी की भव्य शोभायात्रा निकालेगा। श्री मेड़तवाल सेवा संघ के द्वारा वसंत पंचमी पर प्रकटोत्सव पर 30 जनवरी को दोपहर 2 बजे मोहताबाग एरोड्रम रोड से प्रारंभ होकर कालानी नगर, सुखदेव नगर, 60 फीट रोड, लोकनायक नगर , सुविधि नगर होते हुए मेड़तवाल समाज धर्मशाला छोटा बांगडदा रोड पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो