script

1 अगस्त से खुलेगी सब्जी मंडी , जिम, पार्लर और स्पा भी खुलेंगे ,जारी रहेगा रात का कर्फ्यू

locationइंदौरPublished: Jul 31, 2020 08:14:02 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

1 अगस्त से अनलॉक 3 लागू हो जाएगा

1 अगस्त से खुलेगी सब्जी मंडी , जिम, पार्लर और स्पा भी खुलेंगे ,जारी रहेगा रात का कर्फ्यू

1 अगस्त से खुलेगी सब्जी मंडी , जिम, पार्लर और स्पा भी खुलेंगे ,जारी रहेगा रात का कर्फ्यू

इंदौर। गृह मंत्रालय ने 29 जुलाई को अनलॉक-3 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ये नई गाइडलाइंस 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी। हालांकि, इस बार भी कंटेनमेंट जोन को लेकर कोई रियायत नहीं दी गई है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से और ढील दिए जाने का फैसला लिया गया है। देश में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 1 अगस्त से अनलॉक 3 लागू हो जाएगा।

स्पा 5 अगस्त से खुलेंगे
1 अगस्त से अनलॉक 3 लागू होने के बाद जिम, पार्लर और स्पा मंडियां खुल जाएगें। इंदौर में भी कुछ दिनों से बंद पड़ी चोइथराम फल और सब्जी सहित सभी मंडियां 1 अगस्त से खुल जाएंगी। जिम, पार्लर और स्पा 5 अगस्त से खुलेंगे।

राज्य सरकार पर छोड़ दिया
गुरुवार रात रेसीडेंसी पर हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह भी फैसला किया गया कि भले ही केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात (नाइट कर्फ्यू) के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है, लेकिन इंदौर में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में रविवार को रक्षाबंधन के कारण लॉकडाउन में छूट के मामले पर सदस्यों ने राज्य सरकार पर छोड़ दिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो