मंडी में 10 से 15 बोरी केरी आ रही है, जो 80 से 90 रुपए किलो बिक रही है। लोकल तरफ से एक सप्ताह में केरी की आवक प्रारंभ हो जाएगी। इस बार फसल 50 प्रतिशत से ऊपर आने की उम्मीद है, लेकिन फसल मौसम पर निर्भर है। यदि बारिश व तेज हवा चलती है तो फसल प्रभावित हो सकती है। बाहर से बटला, परमल और गिलकी की आवक हो रही हैं। नया परमल 80 से 90 रुपए किलो बिक रहा है। जबलपुर का बटला की आवक एक माह रहने की उम्मीद है। बटला कम आने से भाव में मंदी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
महंगा हुआ बटला
सब्जियों के थोक विक्रेता आसीफ मंसूरी ने बताया, बटले की आवक कम होती जा रही है, जिससे कीमतों में तेजी आ रही है। शहर में बटला 40 रुपए किलो बिकने लगा है। चवले की भाजी 20 से 25 रुपए किलो भाव चल चल रहे हैं। परवल में जोरदार तेजी आई है और यह 80 से 90 रुपए किलो बिक रहा है।
नई सब्जियां.....
फल एवं सब्जी थोक मंडी में इन दिनों छोड़ (हरा चना ) 10 से 15 सरसों की भाजी जो थोक में 10 से 15 रुपए, शिमला मिर्च 20 से 35, आवला 25 से 30 कटल 20-22 रुपए किलो बिक रही है। मूली 200-250 रुपए (50 नग ). फूल गोभी 10 से 15 रुपए किलो के भाव चल रह है।
खेरची में नए आलू-प्याज दाम
प्याज-35-40
आलू-10-15
टमाटर-15-20
अदरक-20-30
लहसुन-15-20
बटला पेंसिल- 30-40