script

सब्जियों के दाम आसमान पर, हरा धनिया 200 रुपए किलो बिका

locationइंदौरPublished: Jul 16, 2019 06:10:48 pm

मौसम बिगडऩे से सब्जियों की फसल हुई खराब

indore news

सब्जियों के दाम आसमान पर, हरा धनिया 200 रुपए किलो बिका

इंदौर. सब्जियों के दाम आमसान पर पहुंचने से आम उपभोक्तओं को महंगाई की मार पड़ रही है। खराब मौसम के कारण सब्जियों की फसल प्रभावित हुई है, जिससे कीमतें आसमान पर पहुंच गई है। थोक में दाम बढऩे से खरेची में भाव अनाफ-सनाफ बढ़ा दिए गए है, जिससे उभोक्तओं को महंगी सब्जियां मिल रही है। खेरची में धनिया 200 रुपए किलो व अन्य सब्जियां 30 से 80 रुपए की रेंज बिक रही है। ऐसी स्थिती में भोजन का जायका न बिगड़े यह भला कैसे हो सकता है। सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि के चलते गरीबों और आम जनता की थालियों से सब्जियां गायब हो रही हैं। इन सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी से गृहणियां घर के बजट को लेकर परेशान हैं।
माल कम आने की असर
मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने से कीमतों में तेजी आई है। पत्तागोभी और धनिया काफी महंगा हो गया है। थोक में माल कम मिलने से ऊंचे भाव पर सौदे हो रहे है।
अमरचन्द्र प्रजापती, खेरची विक्रेता
खेरची भाव
भिंडी 40 से 50
गाजर 30 से 35
गिलकी 30 से 40
बेगन 30 से 40
सूरजना 75 से 80
अरबी 50 से 60
लोकी 30 से 40
पत्तागोभी 40 से 50
पालक 50 से 60
हरीमिर्च 40 से 50
शिमलामिर्च 50 से 60
धनिया 180 से 200
करेला 40 से 50
कटहल 40 से 45
कद्दू 20 से 25
ग्वारफली 50 से 60
टेन्सी 50 से 60
टमाटर 50 से 60
रुपए प्रति किलो।

ट्रेंडिंग वीडियो