विश्व तंबाकू दिवस पर निकाली वाहन रैलीइंदौर। आज विश्व तंबाकू दिवस है। इस अवसर पर आज सुबह जैन समाज ने वाहन रैली राजबाड़ा से निकाली। इसके साथ ही लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी। वाहन रैली में शामिल जैन समाज के लोगों के हाथ में तख्तियों पर जिंदगी को हां कहो... तंबाकू को ना कहो... तंबाकू का अंजाम... मौत का पैगाम... जैसे स्लोगन लिखे गए। विश्व तंबाकू दिवस पर गुटखा व पाउच न खाने की कसम भी लोगों को खिलाई गई।
विश्व तंबाकू दिवस पर निकाली वाहन रैलीइंदौर। आज विश्व तंबाकू दिवस है। इस अवसर पर आज सुबह जैन समाज ने वाहन रैली राजबाड़ा से निकाली। इसके साथ ही लोगों को तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी। वाहन रैली में शामिल जैन समाज के लोगों के हाथ में तख्तियों पर जिंदगी को हां कहो... तंबाकू को ना कहो... तंबाकू का अंजाम... मौत का पैगाम... जैसे स्लोगन लिखे गए। विश्व तंबाकू दिवस पर गुटखा व पाउच न खाने की कसम भी लोगों को खिलाई गई।