script

चुनाव ड्यूटी पर मृतकर्मियों को 15 लाख मुआवजा मिलेगा

locationइंदौरPublished: Apr 13, 2019 02:06:17 pm

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, राजनीतिक दलों ने कहा- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कराएं मुलाकात

इंदौर. आगामी 27 अप्रैल को इंदौर आ रहे मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव से राजनीतिक दलों की मुलाकात कराई जाए। मतदान केंद्रों पर छाया के साथ पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं की तरह वृद्ध और गर्भवती महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की जाए। पैदल चलने में अक्षम वृद्ध मतदाता के वाहनों को केंद्र तक आने की अनुमति दी जाए। शिकायतों के लिए विधानसभावार के बजाय एक नोडल अधिकारी बनाएं, ताकि उसी से संपर्क किया जा सके। ये सुझाव शुक्रवार को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने दिए। अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने बताया, चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन कत्र्तव्यों के निर्वहन के दौरान मृत कर्मियों के परिजन को 10 लाख के बजाय 15 लाख रुपए अनुग्रह राशि स्वीकृत करने के आदेश जारी किए गए हैं। राजनीतिक दलों ने कहा- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कराएं मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो