इंदौर

फूल बंगले में विराजे तिरूपति बालाजी

दर्शन के लिए उमड़ी भीड़। कल निकलेगी भव्य और विशाल शोभायात्रा, घर-घर होगी आरती।

इंदौरFeb 27, 2020 / 12:35 am

shatrughan gupta

फूल बंगले में विराजे तिरूपति बालाजी

इंदौर. गुमाश्ता नगर स्थित श्री तिरूपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान पर बुधवार को फूल बंगला सजाया गया। भगवान बालाजी के अनुपम शृंगार तथा छप्पन भोग दर्शन को निहारने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज ने भगवान की आरती उतारी और उसके बाद प्रभु के अलौकिक दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को प्रवेश मिला। वेंकट रमना गोविंदा, श्रीनिवासा गोविंदा के उदघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
देवस्थान परिसर में एक बार फि र वृंदावन के कलाकारों ने फ ूल बंगला सजाया गया था। मंदिर के बाहर विशाल एलईडी लगाई गई थी, जिसमें तिरूपति में स्थित बालाजी भगवान के विभिन्न उत्सवों में किए जाने वाले पुष्प शृंगार के दृश्य शामिल किए गए थे। शाम को भक्तों की लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। देर रात तक फूल बंगले में विराजे तिरूपति बालाजी के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती रही। ट्रस्टी गिरधारी न्याती, गोपाल न्याती व गोविन्द माहेश्वरी ने बताया गुरुवार को प्रात: रजत पुष्प अर्चना प्रात: 9 बजे होगी। शाम को 7 बजे मंदिर परिसर से विशाल और भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी। शोभायात्रा के पूर्व स्वामीजी पूजन करेंगे। प्रारम्भ में हाथी और ऊंट मौजूद होंगे। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकल गुमाश्ता नगर मेन रोड से पुन: गुमाश्ता नगर होते हुए चौराहे से स्कीम नंबर 71 में प्रवेश करेगी। यहां से नाकोड़ा चौराहा होते हुए अरिहंत हॉस्पिटल होते हुए पुन: मंदिर परिसर पर विसर्जित होगी। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ इस विशाल यात्रा का समापन होगा।

Home / Indore / फूल बंगले में विराजे तिरूपति बालाजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.