script

मतदाताओं को दी प्रत्याशी के फोटो वाली पर्ची, प्रकरण दर्ज

locationइंदौरPublished: May 20, 2019 11:13:10 am

Submitted by:

Lakhan Sharma

– एफएसटी टीम ने की कार्रवाई
 

lok sabha election 2019

ग्वालियर चंबल संभाग में इस दिग्गज नेता ने खर्च किए लाखों रुपए,यहां पढ़ें पूरी खबर

इंदौर। भाजपा नेताओं ने कल कई मतदाताओं को वे पर्चियां थमा दी जिनमें भाजपा प्रत्याशी सहित भाजपा नेताओं के फोटो चस्पा थे। कुछ लोग यही पर्ची लेकर वोट डालने पहुंच गए। ऐसे में प्रत्याशी का प्रचार बूथ के अंदर हो रहा था, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति ली। इसके बाद मौके पर पहुंची एफएसटी टीम ने मतदाताओं से पर्चियां जब्त कर अज्ञात के खिलाफ पलासिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया।
दरअसल भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के प्रचार के लिए सर्मथकों ने जो पर्चियां मतदाताओं को अपनी तरफ से दी उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रत्याशी शंकर लालवानी के फोटो चस्पा थे। इसमें मतदाता की पूरी जानकारी भी थी। ऐसी ही पर्ची हर बूथ के पास लगी भाजपा की टेबलों से बांटी जा रही थी। जो मतदाता बीएलओ की पर्ची लेकर नहीं आ रहे थे उन्हें यह पर्ची दी जा रही थी। ऐसे में मतदाता इन्हीं पर्चियों को लेकर अंदर भी जा रहे थे। इसी के चलते विवाद हो गया और मतदाताओं के पास इन पर्चियों की शिकायत निर्वाचन आयोग को की गई। इसके बाद एफएसटी की टीम ने पर्चिंया जब्त कीं और पलासिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। टीम के प्रभारी कमल डाबी को मतदाता राजेंद्र, सोनम और अरविंद ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें यह पर्चियां दी थीं।

ट्रेंडिंग वीडियो