इंदौर. स्वच्छता में नंबर वन शहर में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। नगर निगम द्वारा शहर में बड़ी संख्या में लगाए गए प्याऊ में से अधिकांश में पानी ही नहीं है। वाटर कूलर बेकार पड़े हैं। इससे राहगीर गर्मी में पीने के पानी को तरस रहे हैं। दरअसल, राहगीरों को पानी उपलब्ध कराने के लिए निगम ने वाटर कूलर लगाए गए थे। लेकिन इन वाटर कूलर की देखरेख पर ध्यान नहीं दिया। वाटर कूलर के साथ लगी पानी की टंंकी भी खराब होती जा रही है। इन वाटर कूलर की वर्तमान स्थिति यह है कि सफाई व देखभाल नहीं होने से अंदर ही नहीं बाहर भी गंदगी जमा है। लोगों का कहना है कि दिखावे के लिए तो शहर में वाटर कूलर लगा दिए गए है। अलग-अलग वार्ड में लगाए वाटर कूलर निगम की और से शहर के अलग-अलग वार्डों में वाटर कूलर लगाए गए हैं। कुछ ऐसे भी वाटर कूलर है, जिनकी हालत जर्जर हो चुकी है। पानी की टंकियों की सफाई भी नहीं की गई है। शहर के रेलवे स्टेशन, अहिल्या लायब्रेरी, सपना-संगीता रोड, डीएवीवी यूनिवर्सिटी आदि जगहों के वाटर कूलर खराब पड़े हैं। डीएवीवी लाइब्रेरी देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी परिसर स्थित लाइब्रेरी के बाहर लगे वाटर कूलर में पानी की टंकी भी लगी हुई है, लेकिन इसमें पानी नहीं आ रहा है। जबकि यहां बड़ी संख्या में विधार्थी पढ़ाई करने आते है। विद्यार्थियों ने बताया कि कैंपस में वाटर कूलर तो लगा दिया गया, लेकिन पानी नहीं है। हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन परिसर में लगे वाटर कूलर पर भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि यहां बड़ी संख्या में में यात्री आते हैं, लेकिन उन्हें यहां पीने का पानी तक नहीं मिल पाता। यहां नलों में लगी टोटी तक गायब हो चुकी है। यात्रियों ने बताया कि हम तेज धूप में बाहर से आया आते हैं, लेकिन यहां पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं है। अहिल्या लाइब्रेरी अहिल्या लाइब्रेरी के पास लगे वाटर कूलर के हालात खस्ता है, यहां पानी के लिए वाटर कूलर और टंकी तो लगी हुई है। लेकिन इसमें से पानी कभी भी नहीं आता है। जबकि यह शहर की पूरानी लाइब्रेरी है यहां विघार्थी सहित अन्य शहरवासी भी आते है। जिन्हें पीने का पानी भी नहीं मिल पाता है। सपना-संगीता रोड सपना-संगीता रोड पर लगे वाटर कूलर में पानी और टोटी दोनों गायब है। जबकि यहां से बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं। राहगीरों ने बताया कि यहां दिखावे के लिए वाटर कूलर लगा दिया, इसमें से पानी नहीं आता है। हम गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की तलाश करते हैं, लेकिन तलाश के बाद भी पानी नहीं मिल पाता है।
निगम ने जगह-जगह लोगों की सुविधाओं के लिए वाटर कूलर और प्याऊ लगाए थे, लेकिन लोग इनके नल तोड़ देते हैं। कई वाटर कूलर से तो कांप्रेशर मशीन चुराकर ले गए हैं। अब हम इन्हें सुरक्षित जगहों पर रखने की तैयारी कर रहे हैं। -संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री