scriptइंदौर में जलसंकट…आज आधे शहर को नहीं मिला पानी | Water crisis in Indore ... half of the city did not get water | Patrika News

इंदौर में जलसंकट…आज आधे शहर को नहीं मिला पानी

locationइंदौरPublished: Aug 29, 2018 11:57:32 am

Submitted by:

Uttam Rathore

जलूद में गड़बड़ से पंप बंद, पूर्वी क्षेत्र की सैकड़ों कॉलोनियां हुईं प्रभावित और लोगों को झेलना पड़ी किल्लत

water crisis

इंदौर में जलसंकट…आज आधे शहर को नहीं मिला पानी

इंदौर.
बारिश के चलते जलूद में इलेक्ट्रिक फॉल्ट होने से नर्मदा तीसरे चरण के पंप बंद हो गए। इस कारण आज सुबह आधे शहर में पानी नहीं बंटा और पूर्वी क्षेत्र की सैकड़ों कॉलोनियां प्रभावित हुईं। रहवासियों को पानी न मिलने पर परेशानी उठाना पड़ी, क्योंकि कई टंकियां खाली रह गईं और कई अपनी क्षमता से कम भर पाईं।
पिछले दिनों चंदन नगर क्षेत्र में नर्मदा की पाइप लाइन फूटने से सुधार कार्य के चलते लगातार ३ दिन तक क्षेत्र के रहवासियों को जलसंकट का सामना करना पड़ा था। अब बारिश के चलते जलूद में कल इलेक्ट्रिक फॉल्ट हो गया। इस कारण नर्मदा तीसरे चरण के पंप बंद हो गए और आज सुबह का जलप्रदाय प्रभावित हो गया।
पंप बंद होने से पानी जलूद से बिजलपुर स्थित नर्मदा कंट्रोल रूम तक समय रहते नहीं पहुंच पाया। पंप चालू होने के बाद पानी पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस कारण आज सुबह शहर के पूर्वी क्षेत्र में जलप्रदाय प्रभावित हो गया। क्षेत्र की कई टंकियां नहीं भर पाईं और कई क्षमता से कम भरीं। इस वजह से आधे शहर को पानी की किल्लत झेलना पड़ी।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जलूद में लगातार दो दिन से इलेक्ट्रिक फॉल्ट हो रहा है। इस वजह से जलप्रदाय प्रभावित हो रहा है। आज सुबह पूर्वी क्षेत्र का सप्लाय प्रभावित हुआ, अगर फॉल्ट फिर से नहीं हुआ तो कल पश्चिम का सप्लाय सामान्य रहेगा।
नहीं भर पाईं ये टंकियां
राजमोहल्ला, सर्वसुविधा नगर, स्कीम-94, स्कीम-54, महावीर नगर, खातीवाला टैंक, गाड़ी अड्डा, पागनीसपागा, कॉटन अड्डा और सदर बाजार टंकी। इनसे जुड़ी सैकड़ों कॉलोनियों में पानी नहीं बंट पाया। जो टंकियां अपनी क्षमता से कम भर पाईं, उनमें खजराना, साईं कृपा, यशवंत क्लब, भागीरथपुरा और आम्बेडकर नगर टंकी शामिल हंै। इनसे पानी का वितरण तो हुआ, लेकिन कम दबाव से।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो