स्मार्ट सिटी सडक़ का काम तेजी से चल रहा है। अलग-अलग हिस्सों में निगम काम को अंजाम दे रहा है ताकि जुलाई के पहले तक मोटा-मोटा निर्माण हो सके। बरसात में दिक्कत न आए। गौराकुंड से खजूरी बाजार के बीच में खुदाई का काम चल रहा है। ठेकेदार एजेंसी के कर्मचारियों ने खुदाई में लापरवाही करते हुए नर्मदा की पाइप लाइन फोड़ दी। आज सुबह जब नर्मदा लाइन से पानी सप्लाय शुरू हुआ तो तेजी से पानी लीकेज होने लगा। देखते ही देखते रोड के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी लबालब भर गया तो ओवर फ्लो भी होने लगा। खुदाई के दौरान घरों में जाने वाली पाइप लाइन भी फूट गई। इस वजह से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिला। सुबह क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम जलप्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को पाइप लाइन फूटने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने तुरंत अपने अमले को सक्रिय किया और टीम भेजकर सुधार कार्य करने की बात कही है। इधर, रोड निर्माण के दौरान लापरवाही बरतने पर पाइप लाइन फूटने से क्षेत्रीय लोगों को पानी की किल्लत झेलना पड़ती है। पूर्व में भी राजबाड़ा के पास में नर्मदा की लाइन खुदाई के दौरान फूट गई थी। सडक़ पर पानी बहता रहा। तीन दिन तक रहवासियों को पानी की किल्लत झेलना पड़ी थी।