सोमवार को नगर निगम जलूद पर मेंटेनेंस से जुड़ा काम करने जा रही है। यहां नर्मदा का पानी खींचने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के पंपों की सबमर्सिबल लाइनों को इंटकवेल से जोड़ने का काम होना है। इस कारण पंप बंद रहेंगे। इस काम में 24 घंटे का समय लगना है, जिसके चलते मंगलवार तक पंप बंद रहेंगे। इसी दौरान पीएम आवास योजना के तहत देवगुराड़िया में बनाई गई मल्टी में पानी की लाइन जोड़ने के लिए 400 एमएम की जो लाइन डाली जा रही है, उसे भी जोड़ा जाएगा। इसी तरह राजीव गांधी चौराहे पर मौजूद लाइन में लीकेज को सुधारने का काम भी होगा।
सोमवार को इन क्षेत्रों में नहीं मिलेगा पानी गंगानगर, हजूरगंज, परिहार कॉलोनी, धर्मराज कॉलोनी, नयापुरा, मालवीयनगर, चित्रानगर, पटेल नगर, न्यू शीतलनगर, काजी की चाल, रेसकोर्स रोड, सुतारबाड़ा, गोमा की फेल, पंचम की फेल, गोटू की चाल, लाला का बगीचा, न्यू देवास रोड, एमआइजी कॉलोनी ए और बी सेक्टर, अन्नपूर्णा अपार्टमेंट, सोमनाथ की चाल, पालीवाल नगर, शीतलनगर, मनीषपुरी एक्सटेंशन, क्लासिक पालीवाल, देवी इंद्रानगर, विनोबानगर, शांतीनगर, खटीक मोहल्ला, गोया रोड, पटेल मोहल्ला, गणनायकनगर, गणराजनगर, पार्वती पैलेस, सिंधी कॉलोनी, साधु वासवानीनगर, जागृति नगर, जीवनदीप कॉलोनी, पंचशीलनगर, पलसीकर कॉलोनी, दुबे कॉलोनी, जयश्रीनगर, आदर्श नगर, जबरन कॉलोनी, मरीमाता का बगीचा, कल्लूखां का बगीचा, प्रकाश का बगीचा, मित्रनगर, भवानीनगर, प्रिकांको कॉलोनी, सिल्वर पैलेस, उमेशनगर, सुदामानगर, चितावद कांकड़, अभिनव नगर, पवननगर, पवनपुरी, पालदा, त्रिवेणी कॉलोनी, जानकीनगर एक्सटेंशन, अभिलाष नगर, बाबूलाल नगर, कृष्णपुरी कॉलोनी, काली टंकी, दुर्गानगर, सूरजनगर, एमवाय और रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में पानी सप्लाय नहीं होगा।
मंगलवार को इन टंकियों से नहीं होगा पानी सप्लाय स्कीम-59, नंदानगर पुरानी टंकी, स्कीम-94, समरपार्क, बिजलपुर, नंदानगर नई टंकी, स्कीम-140, एमआइजी, बिलावली, नंदानगर 13 नंबर रोड, नानक नगर, भवरकुआं, स्कीम-54, शिवनगर, खातीवाला, स्कीम-74, महावीरनगर, स्नेहनगर, स्कीम-78, सर्वसुविधा नगर, गाड़ी अड्डा, स्कीम-114 पार्ट1, स्कीम-114 पार्ट2, खजराना, पागनीसपागा, प्रगतिनगर, रेडियो कॉलोनी, बर्फानीधाम, रेतीमंडी, कृषिनगर, सांईकृपा, हवा बंगला, एमवाय हॉस्पिटल, महालक्ष्मी, विदूरनगर, पीडब्ल्यूडी, स्कीम-78 स्लाइस 1, स्कीम-78 स्लाइस 2, बुधनगर, यशवंत क्लब, स्कीम-71, तुकोगंज, जनता क्वार्टर, चंदननगर, कॉटन अड्डा, लोहामंडी, नगीननगर, अंबेडकरनगर, राजीव आवास विहार, अंबिकापुरी, सुखलिया, स्कीम-134, सिलिकॉन सिटी, वीणानगर, स्कीम-136, सूर्यदेवनगर, बजरंगनगर, स्कीम-113 और मूसाखेड़ी।