मौसम में बदलाव से मरीज बढ़े
इंदौरPublished: Aug 19, 2023 07:54:44 pm
बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर
इंदौर. मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। कभी तेज धूप, कभी बारिश और उमस से सर्दी-जुकाम, खांसी, उल्टी, पेट दर्द, बुखार, निमोनिया जैसी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। मौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर हो रहा है। चाचा नेहरू अस्पताल की प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति मालपानी ने बताया कि आम दिनों की तुलना में अभी 50 फीसदी मरीज बढ़े हैं। ओपीडी में प्रतिदिन 300 से 400 मरीज आ रहे हैं। ज्यादातर मरीज निमोनिया, डायरिया, टाइफाइड, बुखार, हेपेटाइटिस, मलेरिया, डेंगू आदि से पीडि़त हैं।