scriptरैनकोट के साथ निकले स्वेटर, टोपे, गुलबंद | Weather changed in Indore | Patrika News

रैनकोट के साथ निकले स्वेटर, टोपे, गुलबंद

locationइंदौरPublished: Oct 24, 2019 02:07:18 am

Submitted by:

shatrughan gupta

न्यूनतम-अधिकतम का अंतर रह गया मात्र 3 डिग्री सामान्य से 9 डिग्री गिरा पारा

रैनकोट के साथ निकले स्वेटर, टोपे, गुलबंद

रैनकोट के साथ निकले स्वेटर, टोपे, गुलबंद

इंदौर. अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के अवदाब यानी डीप डिप्रेशन में बदलते ही मौसम की रंगत बदल गई। फिलहाल पश्चिम मप्र को मिल रही नमी से इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ अंचल में हल्की बारिश हो रही हैं। सूरज दो-तीन दिनों से बादलों की ओट में छुपा हुआ है। बुधवार को दिन का तापमान सामान्य से 9 डिग्री गिर कर 22.6 डिग्री रह गया, वहीं रात का तापमान 19.0 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक मौसम धूप-छांव भरा रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम ने शहरवासियों को रैन कोट के साथ ही ठंड के चलते स्वेटर-टोपे निकालने के लिए मजबूर कर दिया है।
मानसून के बिदा होने की घोषणा के बाद खिली धूप से सबको उम्मीद थी, अब पानी नहीं बरसेगा। लेकिन दो दिन में ही मौसम ने कुछ एेसी करवट ली कि वातावरण से धूप गायब हो गई। बीते आठ दिनों में तापमान में 10 डिग्री के आसपास गिरावट आई है। मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला ने बताया, इस समय अरब सागर में लौटते हुए मानसून की हलचल बनी हुई हैं। हवा का पेटर्न भी सेट नहीं हुआ है। दक्षिण-पश्चिम से आ रही हवाएं अपने साथ नमी लाती हैं। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ का असर भी वातावरण पर होने से तापमान में अंतर काफी कम रह गया। दिवाली तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आसमान पर बादलों का डेरा रहने से दिवाली पर भी बूंदा-बांदी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। दिवाली के बाद ठंड का असर बढ़ेगा।
अभी कुछ दिन जारी रहेगा रिमझिम का दौर

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में बने कम दबाव के कारण अभी कुछ दिन रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उम्मीद है तीन-चार दिन बाद आसमान से बादल छटेंगे और धूप निकलेगी।
ताममान का हाल

दिन अधिकतम न्यूनतम


16 अक्टूबर 31.8 18.4
17 अक्टूबर 31.0 18.6
18 अक्टूबर 31.0 19.6
19 अक्टूबर 27.2 22.2
20 अक्टूबर 25.6 21.2
21 अक्टूबर 28.0 20.3
22 अक्टूबर 24.6 21.4
23 अक्टूबर 22.6 19.2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो