
Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन दिन से हो रही ताबड़तोड़ बारिश का सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है। प्रदेश में दो दिन बाद फिर से तेज बारिश का सिस्टम बनेगा। मंगलवार को इंदौर, धार, रतलाम, गुना और सतना में हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में कड़ी धूप निकली थी। इधर, मौसम विभाग ने विंध्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट अनुसार सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलीराजपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है।
IMD का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, डीप लो प्रेशर एरिया और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। इसी वजह से सोमवार को बारिश हुई। प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को प्रदेश कई जिलों में धूप निकली रहेगी।
Updated on:
29 Oct 2024 01:26 pm
Published on:
27 Aug 2024 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
