इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की रिपोर्ट अनुसार सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलीराजपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है।
क्या कहता है IMD
IMD का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, डीप लो प्रेशर एरिया और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। इसी वजह से सोमवार को बारिश हुई। प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को प्रदेश कई जिलों में धूप निकली रहेगी।