Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: एमपी में एक्टिव हुई ट्रफ लाइन, कई जिलों बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Weather Update: एमपी में भारी बारिश को लेकर सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather update in mp

Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन दिन से हो रही ताबड़तोड़ बारिश का सिस्टम अब कमजोर पड़ गया है। प्रदेश में दो दिन बाद फिर से तेज बारिश का सिस्टम बनेगा। मंगलवार को इंदौर, धार, रतलाम, गुना और सतना में हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में कड़ी धूप निकली थी। इधर, मौसम विभाग ने विंध्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


मौसम विभाग की रिपोर्ट अनुसार सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अलीराजपुर, दतिया, भिंड, मुरैना, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है।

क्या कहता है IMD


IMD का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, डीप लो प्रेशर एरिया और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहा। इसी वजह से सोमवार को बारिश हुई। प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को प्रदेश कई जिलों में धूप निकली रहेगी।