अजब प्रेम की गजब कहानी
शुक्रवार की रात पुलिस ने विशाल नानेरिया नाम के बदमाश को पकड़ा था। जिसे छुड़ाने के लिए कुछ ही देर बाद उसकी प्रेमिका थाने पहुंची और पुलिसकर्मियों से मिन्नतें कर प्रेमी विशाल को छोड़ने के बारे में कहा। प्रेमिका ने बताया कि उसने पिछली बार 40 हजार रुपए ब्याज पर पैसे लेकर प्रेमी की जमानत कराई थी। लेकिन उन पैसों को चुकाने में वक्त लग रहा था जिसके कारण पैसे देने वाले लोग उसे परेशान कर रहे थे। इस बात का पता जब प्रेमी विशाल को लगा तो उसने प्रेमिका के कर्जे को उतारने के लिए लूट की वारदात कर डाली और फिर जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।
देवर ने लूटी भाभी की आबरू, पति बोलो- वो घर चलाता है इतना तो सहना पडे़गा
बदमाश पर दर्ज हैं 8 अपराध
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश विशाल पर 8 आपराधिक मामले शहर के अलग-अलग थानों दर्ज है। बीते कुछ दिनों में शहर में अचानक से लूट की वारदातों में इजाफा हुआ था जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने ऐसे बदमाशों की लिस्ट निकाली जो लूट की वारदातों में शामिल रहे हैं और हाल ही के दिनों में जेल से छूटकर आए हैं। इनमें विशाल का नाम भी था जो इसी तरह से लूट की वारदातों को अंजाम देता है। पुलिस ने उसकी तलाश की और वाहन चैकिंग के दौरान उसे धर दबोचा।