सस्ता होगा गेहूं, आटा-मैदा व रवा के भाव भी होंगे कम
इंदौरPublished: Jul 16, 2023 01:57:34 pm
महंगाई नियंत्रण करने की कोशिश, व्यापारियों पर साधा निशाना, खाद्य निगम ने गेहूं की नीलामी प्रक्रिया से व्यापारियों को किया बाहर


महंगाई नियंत्रण करने की कोशिश
इंदौर. महंगाई की मार से पस्त लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही गेहूं सस्ता होगा और इसके साथ ही आटा मैदा व रवा के भाव भी कम होंगे। गेहूं के दाम अभी काफी ऊंचे है, जिससे इसके उत्पादों में रेकॉर्ड तेजी आई है। सरकार इसपर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है, जिसके चलते नई-नई रणनीतियां तैयार की जा रही है। गेहूं तथा आटा-मैदा व रवा के भाव को कम करने के लिए सरकार ने खुले बाजार में गेहूं की बिक्री प्रारंभ की है।